4G भूल जाइए, TRAI सचिव ने बताया कब होगी भारत में 5G की शुरुआत
देश के दूरसंचार क्षेत्र में 2022 तक 5जी की शुरुआत हो जाएगी.
आज भारत में 40 करोड़ लोगों की अच्छी गुणवत्ता के इंटरनेट तक पहुंच है. (फाइल फोटो)
आज भारत में 40 करोड़ लोगों की अच्छी गुणवत्ता के इंटरनेट तक पहुंच है. (फाइल फोटो)
देश के दूरसंचार क्षेत्र में 2022 तक 5जी की शुरुआत हो जाएगी और इसके साथ ही 5 साल में डिजिटल प्लेटफार्म पर पहुंच काफी तेज हो सकेगी. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के सचिव एसके गुप्ता ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा और बिग डाटा एनालिटिक्स के इस्तेमाल से उपभोक्ताओं के व्यवहार में काफी बदलाव आएगा. गुप्ता ने कहा कि मीडिया उद्योग में भारी बदलाव आया है और नई प्रौद्योगिकी को अपनाकर सफलता हासिल की जा सकेगी.
भारतीय उद्योग परिसंघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र 2022 तक 5जी में पहुंच जाएगा. अगले पांच साल में डिजिटल प्लेटफार्म तक पहुंच काफी तेजी से हो सकेगी. आज भारत में 40 करोड़ लोगों की अच्छी गुणवत्ता के इंटरनेट तक पहुंच है. ऐसे में डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये मीडिया सामग्री के इस्तेमाल की संभावना काफी अधिक है.
TRENDING NOW
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन की संख्या बढ़ने से मीडिया सामग्री के विकास की प्रकृति में बदलाव आएगा. ट्राई के सचिव ने मीडिया उद्योग से कहा कि वह उपभोक्ताओं की उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करे और उनकी मांग पर ध्यान देते हुए ऐसी सामग्री का विकास करे जिससे मीडिया सामग्री का उपभोग बढ़ सके.
एजेंसी इनपुट के साथ
06:32 PM IST