Top 5 Safety Features on Android: Google ने अपने I/O 2023 इवेंट में कुछ सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स को इम्प्रूव किया है. Android यूजर्स के फोन में कुछ ऐसे सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनके बारे में उन्हें शायदा भनक तक नहीं है. अब iPhone की तरह ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा भी बिना परमीशन के एक्सेस नहीं किया जा सकता है. आइए जानते हैं एंड्रॉयड में मिलने वाले उन फीचर्स के बारे में, जो आपके फोन में मौजूद डेटा को हमेशा सुरक्षित रखेगा. 

Privacy and Security Hub

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल ने Android 13 के साथ इस फीचर को रोलआउट किया है. इस फीचर को बीते साल अक्टूबर में जोड़ा गया था. इसमें यूजर्स को एक ही जगह पर डिवाइस के सभी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मैनेज करने का ऑप्शन मिलता है. साथ ही अगर डिवाइस के प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाने-अनजाने में कोई भूल होती है, तो आपको यहां ये सभी चीजें दिख जाएंगी. ये फीचर फोन की सेटिंग्स में जाने के बाद सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी वाले ऑप्शन में मिलेगा. यहां आप डिवाइस को स्कैन कर सकते हैं. 

Private Photo Share

गूगल ने इस फीचर को भी लेटेस्ट Android 13 में जोड़ा है, जो एंड्रॉयड 14 में भी मिलेगा. ये फीचर आपके पर्सनल डॉक्यूमेंट्स को ऐप द्वारा एक्सेस करने से रोकता है. इस फीचर के जरिए आप किसी भी ऐप से केवल उन्हीं फोटो को सेलेक्ट कर सकेंगे, जिन्हें आपने सेलेक्ट किया है. डिवाइस में मौजूद बाकी फोटोज और डॉक्यूमेंट्स का एक्सेस नहीं होगा. इस फीचर में गूगल पुराने Android 11 और Android 12 के लिए भी रोल आउट किया है. 

Nearby Wifi Device

अगर आपके फोन के आस-पास कोई भी Wifi डिवाइस है तो पुराने एंड्रॉयड वर्जन में लोकेशन ट्रैक होने लगता है. गूगल ने इसे ठीक करने के लिए Android 13 में नियरबाई Wifi डिवाइस रनटाइम परमीशन फीचर जोड़ा है. यह फीचर यूजर को वाई-फाई कनेक्ट करने के लिए लोकेशन परमीशन नहीं देगा.

Notification Permission

Android 12 या उससे नीचे के एंड्रॉयड वर्जन में यूजर्स को नोटिफिकेशंस के लिए लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन आदि के परमीशन देने पड़ते हैं. यूजर्स अब फोन की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन परमीशन को हटा सकते हैं. गूगल ने इस फीचर को Android 13 में रोल आउट किया है. 

Media Permission

नोटिफिकेशन की तरह ही Android 12 और उससे पहले वाले एंड्रॉयड वर्जन में किसी ऐप द्वावा डिवाइस की लोकल स्टोरेज में मौजूद सभी मीडिया की परमीशन मिल जाती है. Android 13 और उससे ऊपर के वर्जन में यूजर्स हर टाइप के मीडिया को अलग से परमीशन दे पाएंगे. इस फीचर की मदद से फोन के स्टोरेज में मौजूद स्पेसिफिक मीडिया फाइल का एक्सेस ऐप को मिल सकेगा.