व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स को मिलने वाला है कौन सा नया फीचर, फोन बनाने वाली कंपनी नोकिया (NOKIA) ने किस नए सेगमेंट में की एंट्री, सैमसंग (SAMSUNG) के 292 इंच के टीवी में क्या है खास और भारत में किस ऐप ने जीता बेस्ट सोशल मीडिया ऐप का खिताब. ऐसी तमाम दिलचस्प जानकारियां के साथ यहां जानिए इस हफ्ते का टेक-टॉप 10.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.

व्हॉट्सऐप यूजर्स के लिए नए फीचर डार्क मोड लगा सकेंगे व्हॉट्सऐप यूजर 3 मोड लगाने का होगा ऑप्शन.

2. इंस्टाग्राम (Instagram) लाया यूजर्स के लिए नए नियम जन्म की तारीख (DOB) बताना होगा जरूरी अनुचित विज्ञापन रेगुलेट करने की कोशिश.

3. स्मार्ट टीवी सेगमेंट में नोकिया की एंट्री. 55 इंच का नोकिया टीवी हुआ लॉन्च. नोकिया स्मार्ट टीवी की कीमत 41,999 रुपये.

4. सैमसंग लाया 292 इंच माइक्रोएलईडी डिस्प्ले. The Wall के साथ घर में थिएटर वाला लुत्फ. कीमत 3.5 करोड़ से 12 करोड़ रुपये के बीच.

5. Huawei Watch GT 2 भारत में लॉन्च. घड़ी की कीमत 15,990 रुपये से शुरू. एक चार्ज में 2 हफ्ते तक चलेगी बैटरी.

6. अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा Vivo V17. 9 दिसंबर को लॉन्च होगा वीवो का स्मार्टफोन. 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आएगा V17.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

7. गूगल प्ले स्टोर (Google play store) ने जारी की टॉप ऐप्स की लिस्ट. भारत में सोशल मीडिया ऐप Ablo रहा बेस्ट. Call of Duty: Mobile रहा साल का बेस्ट गेम.

8. क्वॉलकॉम ने किया 3 नए चिपसेट लाने का एलान. फ्लैगशिप फोन में इस्तेमाल होगा स्नैपड्रैगन 865. क्वॉलकॉम के मुताबिक तीनों प्रोसेसर 5G रेडी होंगे.

9. Sony ने भारत में उतारा अल्फा 9 II कैमरा. प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए मिररलेस कैमरा. सोनी अल्फा 9 II की कीमत 3,99,990 रुपये.

10. ब्राउज़र एक्सटेंशन कर रहे थे डेटा चोरी. चार ब्राउज़र एक्सटेंशन की हुई पहचान. डेटा सुरक्षित रखने के लिए अनइंस्टॉल करें.