जब भी कोई यूजर नया फोन लेने जाता है तो कई सारी चीजों को चेक करके फोन सिलेक्ट करता है जैसे फोन का कैमरा, स्टोरेज के साथ सबसे मेन बैटरी लाइफ . लेकिन इतना देखने के बाद भी एक समय बाद बैटरी या तो खराब होने लगती है या गरम होने की दिक्कत आने लगती है. ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स के मन में ये सवाल जरुर उठता है कि फोन की बैटरी को लंबे समय तक कैसे चलाया जाए. आपको बता दें कि आप जितना फोन का इस्तेमाल करते हैं बैटरी लाइफ उतनी ही कम होती जाती है. अगर आपको भी अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना है तो हम आपको यहां कुछ तरीके बता रहें हैं जिस्से  बैटरी को लंबे समय तक चलाना आसान हो जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौसम में बैटरी पर पड़ता है गहरा असर 

ज्यादा गर्मी या ठंड होने पर फोन चलाने से बचना चाहिए क्योंकि ज्यादा गर्मी के दौरान थर्मोडायनामिक्स के रूल के हिसाब से पॉवर लॉस की वजह से अच्छे से परफार्म नहीं कर पाती है और इससे बैटरी खराब होने का खतरा होता है इसलिए, तेज़ गर्मी की स्थिति में, जैसे कि तेज़ धूप में, अपने फ़ोन का यूज करने से बचें.  वहीं ज्यादा ठंड में फोन का उपयोग करने से बैटरी जीवन में अचानक गिरावट आ सकती है.

फोन केस को हटाकर करें चार्ज 

अगर आप फोन को केस में लगाकर चार्ज  करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे बैटरी गरम होने लगती है और फोन धीरे रन करने लगता है. इसलिए फोन को चार्ज  करते समय इस बात के खास ख्याल रखें की फोन चार्जिंग के समय फोनकेस अलग रखा हो. 

फोन को डिस्चार्ज न होने दें 

फोन की बैटरी को 25% से कम न होने दें, ज्यादातर लोग फोन को तब चार्ज करते हैं जब बैटरी जीरो होने वाली होती है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो बता दें कि 40%-50%होने के बाद फोन को दोबारा चार्ज करलें. 

ऑरिजनल चार्जर से करें चार्ज 

फोन को केवल फोन के ऑरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें ताकी  आपके फोन की बैटरी की हेल्थ और बैटरी बैकअप ठीक रहे. साथ ही फोन को कैपेसिटी से ज्यादा पॉवर वाले चार्जर से चार्ज करने से बचें क्योंकि इससे आपका फोन जल्दी जरूर चार्ज हो जाता है पर बैटरी की हेल्थ पर असर पड़ता है और फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज भी होने लगती है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें