5G Network: देश में कोने-कोने में 5G सर्विस पहुंच चुकी है. एयरटेल, जीयो, वोडाफोन जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनिया जगह-जगह 5G की सुविधा पहुंचा रही हैं. वहीं एयरटेल का दावा है कि पूरे देश में 5G सर्विसेज का रोलआउट मार्च 2024 तक हो जाएगा. अगर आपके फोन में इंटरनेट स्पीड सही नहीं आ रही है. और आपके शहर में 5G की सुविधा है तो आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स के जरिए 5G सर्विस को अपने फोन में एक्टिवेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.

एक्टिवेट कर सकते हैं अपना 5G नेटवर्क

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी 5जी सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि अपने स्मार्टफोन में आप 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं. ध्यान रखें जिन लोगों के पास 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन है वो ही 5G सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. मूवी स्ट्रीम या गेम खेलने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट चाहिए तो आपके पास 5G-इनेबल्ड मोबाइल हैंडसेट होना चाहिए.

नए सिम की जरूरत नहीं

बता दें, 5G नेटवर्क के आपको नया सिम लेने की जरूरत नहीं होगी. आप मौजूदा सिम कार्ड पर ही 5G सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं. हालांकि, 5G नेटवर्क का इस्तमेल सिर्फ तभी किया जा सकता है जब कोई 5G सपोर्टेड लोकेशन पर हो और उसके पास 5G स्मार्टफोन हो.

स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट करें?

स्टेप 1: अपने फोन के सेटिंग मेन्यू में जाएं.

चरण 2: कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें.

चरण 3: इसके बाद, नेटवर्क मोड पर टैप करें और 5G/4G/3G/2G का ऑप्शन चुनें.

चरण 4. अपने स्मार्टफ़ोन स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने पर 5G नेटवर्क मोड देखने के लिए होम स्क्रीन पर वापस जाएं.

5G सर्विस के लिए क्या चाहिए?

एयरटेल के मुताबिक, 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन में 4G सिम काम कर सकती है. 5G नेटवर्क का मैक्सिमम फायदा लेने के लिए आपको 5G फोन के साथ 5G सिम की जरूरत होगी. हालांकि, आपके 4G सिम पर भी निश्चित रूप से 5G फोन के साथ इस्तेमाल किए जाने पर बेहतर कनेक्टिविटी और ट्रांसमिशन देगा. कंपनी के मुताबिक, आपके पास एक ऐसा डिवाइस होना चाहिए, जो 5G नेटवर्क के लिए कम्पैटिबल हो.

क्या 4G स्मार्टफोन में 5G सिम काम करेगा?

Airtel के FAQs के मुताबिक, 4G इनेबल्ड मोबाइल फोन में 5G सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन ये आपको 4G नेटवर्क पर ही सर्विस देगा. 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए 5G डिवाइस का होना बहुत जरूरी है. अगर आपका फोन 5G-सक्षम नहीं है, तो यह 5G नेटवर्क तक नहीं पहुंच पाएगा और इसलिए, आप 5G नेटवर्क की तेज गति और कनेक्टिविटी का आनंद नहीं ले पाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें