Tips and Tricks: अगर गलत शख्स को भेज दिया है Mail तो No Tension, इस तरह कर सकते हैं कैंसिल
कई बार मेल किसी गलत शख्स को चला जाता है. अगर आप जीमेल यूजर हैं, तो आपको इस मामले में परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां जानिए वो तरीके जिनसे आप अपने भेजे गए मेल को फिर से कैंसिल कर सकते हैं.
किसी भी तरह के प्रोफेशनल काम में आपकी मेल आईडी जरूर मांगी जाती है. जॉब के ऑफर लेटर से लेकर तमाम काम भी मेल के जरिए ही होते हैं. अधिकतर लोग Gmail पर अपनी आईडी बनाकर इस्तेमाल करते हैं. मेल के जरिए आप किसी भी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं, अपने डॉक्यूमेंट्स वगैरह भेज सकते हैं. लेकिन कई बार ध्यान भटकने के कारण या भूलवश मेल गलत शख्स को चला जाता है. ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं. फिर सॉरी या इग्नोर का दूसरा मेल भेजकर क्षमा मांगनी पड़ती है. लेकिन अब कभी आपके साथ ऐसा कुछ हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. Gmail पर एक ऐसा फीचर होता है, जिसके जरिए आप अपने भेजे गए मेल को कैंसिल कर सकते हैं. जानिए कैसे?
Undo को करें एक्टिवेट
जिस तरह आप टाइपिंग के दौरान कुछ गलत लिख जाते हैं, तो उसे Undo कर देते हैं, उसी तरह आप जीमेल पर अपने भेजे गए मेल को Undo कर सकते हैं. इससे वो मेल दूसरे व्यक्ति के पास नहीं पहुंचेगा. लेकिन मेल को Undo करने के लिए आपको जीमेल की सेटिंग्स में जाकर एक ऑप्शन को एक्टिवेट करना होता है. इससे आपका भेजा गया मेल वापस आपके मेल पर अनसेंड होकर विंडो में दिखने लगेगा. लेकिन Undo के इस विकल्प के लिए एक निश्चित समय होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक्टिवेट करने का तरीका
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
अगर आप भी अपने जीमेल में Undo के इस ऑप्शन को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा. यहां पर आप See All Settings पर जाएं. तब आपको Undo Send का एक विकल्प दिखेगा. इसके सामने Send cancellation period लिखा होगा. वहां जाकर आपको एक टाइम सेट करना होगा. इस टाइम को सेट करने के साथ ही ये ऑप्शन एक्टिवेट हो जाएगा.
मेल को कैंसिल करने के लिए 30 सेकंड तक का समय
आपको ये टाइम अधिकतम 30 सेकंड तक मिलेगा. अगर आप इसे 30 सेकंड कर देते हैं, तो आपको अपने मेल को Undo करने के लिए 30 सेकंड का वक्त मिल सकता है. ऐसे में हर मेल को भेजने के बाद नीचे किनारे पर Undo का ऑप्शन दिखेगा. अगर आपसे भूल से किसी को गलत मेल चला जाता है और आपको अहसास हो जाता है, कि आपने गलत मेल भेज दिया है, तो आपको 30 सेकंड के अंदर Undo पर क्लिक करना होगा. इससे वो मेल नहीं जाएगा और वापस आपके पास एक विंडो में नजर आने लगेगा. लेकिन ध्यान रखें कि Undo के विकल्प पर आपको 30 सेकंड के अंदर ही क्लिक करना है, इसके बाद कुछ नहीं हो सकता.
09:25 AM IST