Online Payment Tips: ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे ठगी का शिकार
Online Payment Tips: ऑनलाइन पेमेंट के दौरान ऑनलाइन ठगी की घटनाएं होते रहती हैं. तो चलिए इससे बचने के टिप्स बताते हैं.
Online Payment Tips: आजकल ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही आए दिन साइबर अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसलिए जरूरी है कि आप ऑनलाइन पेमेंट करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें ताकि आप इस तरह की घटनाओं से बच सकें. तो चलिए हम आपको ऑनलाइन पेमेंट के दौरान ठगी से बचने के टिप्स दे रहे हैं.
स्क्रीन लॉकआज से समय में अपने फोन में पेमेंट की सुरक्षा के लिए हमेशा लॉक रखना जरुरी है. इन ऐप में स्क्रीन लॉक, पासवर्ड या पिन रखना बहुत जरूरी है. इससे आपका सुरक्षित रखता है, इसके साथ ही पर्सनल और जरूरी डीटेल्स को लीक होने से भी बचाने में मदद करता है.
किसी के साथ न शेयर करें PIN अपने फोन के यूपीआई पिन को किसी के साथ शेयर ने करें. इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है. अगर आपको कभी लगता है कि किसी ने आपको पेमेंट ऐप्स का पासवर्ड देख लिया है तो इसे तुरंत चेंज कर लें. फर्जी लिंक पर न करें क्लिक आजकल हैकर्स कई तरह के प्राइज जीतने को लेकर लोगों को लिंक भेजते हैं. इन लिंक पर भूल कर भी क्लिक न करें. इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है. अकाउंट डीटेल्स किसी से शेयर न करें बैंक आपको किसी भी तरह के पिन या पासवर्ड के लिए कॉल नहीं करता. ऐसे किसी भी कॉल पर किसी भी तरह की जानकारी शेयर ने करें. वेरिफाइड पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करें सिक्योर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हमेशा जीपे, पेटीएम और फोनपे जैसे वेरीफाई मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें. भूलकर भी भुगतान करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल न करें. UPI ऐप समय-समय पर अपडेट करें UPI पेमेंट ऐप को समय-समय पर अपडेट करना आवश्यक है, जिससे आप लेटेस्ट सुविधाओं के जरिए अपने ऐप को सुरक्षित रख सकेंगे.