क्या आप भी बैड पर रखकर फोन चार्ज करते हैं? बहुत भारी पड़ेगी ये गलती
Is Charging a Phone in Bed a Fire Risk?: कुछ लोग फोन रात भर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं तो कुछ लोग बैड पर रखकर फोन चार्ज करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये गलती बहुत भारी पड़ सकती है. यहां जानिए कैसे.
Is Charging a Phone in Bed a Fire Risk?: देश में कम उम्र से लेकर बुजुर्ग तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में ये हर किसी के लिए जरूरत बन गया है. चाहे बात ऑफिशियल यूज की हो या फिर पर्सनल, फोन तो हमेशा चाहिए होता है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो फोन के बिना एक पल भी नहीं रह सकते. ऐसे में पूरा दिन फोन इस्तेमाल करने से बैटरी ज्यादा खर्च होती है. अब बैटरी डिस्चार्ज होगी तो फोन को चार्ज करना होगा. वहीं फोन को चार्ज करने का सबका अपना अलग-अलग तरीका है. कुछ लोग फोन रात भर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं तो कुछ लोग बैड पर रखकर फोन चार्ज करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये गलती बहुत भारी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कैसे.
बेड पर रखकर फोन कभी न करें चार्ज
लोग अक्सर अपने फोन का इस्तेमाल करते-करते उसे बैड पर रखकर सो जाते हैं. वहीं कई बार तो लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं. लेकिन ऐसी आदतों से बचें, ये गलत आदत है. क्योंकि फोन चार्ज करते समय हीट मारने लगता है और कई बार ओवरचार्जिंग के चलते मोबाइल इतने गर्म हो जाते हैं कि उनकी बैटरी फटने का खतरा रहता है. ऐसे में अगर आप भी बेड पर रखकर मोबाइल चार्ज करते हैं तो आज ही बंद कर दें क्योंकि इससे हादसे का खतरा रहता है.
रिलीज होती हैं इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे
इसके अलावा बैड पर मोबाइल रखने से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे रिलीज हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप सोने से पहले बैड पर फोन रखकर सोते हैं तो इसका असर आपके दिमाग पर होगा और आपकी नींद खराब हो सकती है. मोबाइल पर बात करते वक्त भी हेडफोन का इस्तेमाल बेहतर है.
इन बातों का रखें खास ख्याल
फोन चार्ज करते समय इस बात का भी ख्याल रखें कि आप किसी सार्वजनिक स्थान पर USB से अपना मोबाइल चार्ज न करें. इससे आपका डाटा हैक होने का खतरा रहता है. आपका मोबाइल आपको भले ही साफ लगे लेकिन वह बहुत गंदा होता है और बैक्टीरिया और अन्य कीटाणुओं की फोन पर भरमार होती है. इसलिए फोन पर बात करते हुए उसे अपने चेहरे से दूर रखें और समय समय पर उसे साफ करते रहें.
आंखों का ऐसे करें बचाव
इसके अलावा कम रोशनी यानि अंदेरे में मोबाइल का इस्तेमाल आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए अंधेरे में फोन का इस्तेमाल करते हुए उसकी सेटिंग में जाकर रीडिंग मोड ऑन कर लें. इससे आपकी आंखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें