फोन में Bots को लेकर आपके पास भी आया है मैसेज? तो कर दें इन Bots का सफाया! सरकार फ्री में देती है टूल
टेलीकॉम डिपार्टमेंट आपको DOTGOI नाम से मैसेज भेज सकता है, जिसमें CERT-In टीम आपको बताती है कि आपको अपने डिजिटल डिवाइसेज बॉट फ्री रखने चाहिए और इन्हें रिमूव करने के लिए आपको फ्री में बॉट रिमूवल टूल भी मिलता है.
आपका स्मार्टफोन आपके सबसे सेंसेटिंव डिवाइसेज़ में से एक है. इसको सेफ रखना ही चाहिए. इसकी मोबिलिटी की वजह से इसको अलग-अलग मालवेयर और वायरस अटैक से खतरा रहता है. बॉट्स भी आपकी फोन में एंट्री करके आपकी प्रोग्रामिंग से छेड़छाड़ कर सकते हैं. आईटी मिनिस्ट्री की Computer Emergency Response Team (CERT) इसके लिए हमेशा रिमाइंडर देती रहती है कि आप अपने फोन को कैसे ज्यादा सेफ रख सकते हैं. CERT आपको कुछ टूल्स भी प्रोवाइड कराता है, जिससे आप अपने फोन और डिजिटल डिवाइसेज़ में चेक-इन करते रह सकते हैं. टेलीकॉम डिपार्टमेंट आपको अकसर DOTGOI नाम से मैसेज भेज सकता है, जिसमें CERT-In टीम आपको बताती है कि आपको अपने डिजिटल डिवाइसेज बॉट फ्री रखने चाहिए और इन्हें रिमूव करने के लिए आपको फ्री में बॉट रिमूवल टूल भी मिलता है. CERT-In 'विशेष स्वच्छता अभियान 2.0' चला रहा है, जिसके तहत आप इसपर और जानकारी पा सकते हैं.
बॉट क्या होता है (What is Bot)?
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि बॉट क्या होता है. बॉट एक सिस्टम बेस्ड ऐप्लीकेशन होता है, जिसे एक सिस्टमेटिक तरीके से डिवाइस में कोई टास्क कंप्लीट करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है. प्राइमरी तौर पर इन्हें कोई भी टास्क खुद से करने और एक इंसान की तरह बिहेव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बॉट की प्रोग्रामिंग की वजह से यह किसी भी यूजर के बिहेवियर को पहले से सेट एक पैटर्न में ही फॉलो कर सकता है. ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस बार-बार रिपीट होती रहती है. इसका बड़ा नुकसान ये है कि यह आपके सिस्टम के कोर प्रोग्रामिंग का गलत फायदा उठा सकता है.
CERT-In का साइबर स्वच्छता केंद्र आपकी डिवाइस से बॉट रिमूव करने के लिए एक फ्री टूल देता है. इसके अलावा, CERT ने एंटी-वायरस बनाने वाली कई कंपनीज़ के साथ टाई-अप किया है, ताकि बॉट्स रिमूव करने के लिए फ्री सॉफ्टवेयर अवेलेबल करा सके.
एंड्रॉयड के लिए बॉट रिमूवल टूल (Bot removal tool for Android)
CERT ने एड्रॉयड डिवाइस के लिए टूल डेवलप किया है. आपको बस इतना करना है कि आपको अपने स्मार्टफोन में इस टूल को डाउनलोड करना है और स्कैनर को रन करना है. इससे यह ऐप आपके फोन में जितनी बेकार फाइल्स होंगी, उनको क्लियर कर देगा.
एंड्रॉयड के लिए CERT eScan टूल रेकमेंड करता है, इसे आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eScanAV.certin
iOS के लिए बॉट रिमूवल की जरूरत पड़ेगी?
CERT के मुताबिक, iPhone का एक फायदा ये है कि इसमें सिक्योरिटी और प्राइवेसी अपने आप आप में काफी है. इसपर बॉट हटाने के लिए आपको अलग से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
CERT एंड्रॉयड, iOS, Mac, Windows के लिए कई तरह के टूल्स प्रोवाइड कराती है. आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी डीटेल देख सकते हैं- www.csk.gov.in/security-tools