How to keep smartphone cool: अगर आपका स्मार्टफोन यूज करते वक्त ओवरहीट हो जाता है, तो ये दिक्कत वाली बात है. स्मार्टफोन के ओवरहीट (Smartphone overheating issue) होने से उसके फटने की टेंशन रहती है. अगर आपको भी इसी बात का डर है, तो घबराए नहीं हम आपके लिए कुछ ऐसी Technique लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके फोन का टेंपरेटर हमेशा डाउन रहेगा. वहीं कुछ स्मार्टफोन कंपनियां भी यूजर्स को फोन को ठंडी जगह पर रखने की सलाह देती हैं. आइए जानते हैं किन उपाय को करना होगा फॉलो. 

स्मार्टफोन को Cool Place पर रखें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन को अगर आप ठंडी और सूखी जगह पर रखते हैं तो बैटरी और उपकरण ठंडे होते हैं. इस कारण फोन के खराब होने के चांसेस कम होते हैं. 

फोन केस या कवर का करें यूज

कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फोन के साथ फोन केस या कवर भी देती हैं. ताकि उन्हें ठंडे रखने में मदद करें. 

Battery Saver Mode चालू करें

कई स्मार्टफोन्स ऐसे होते हैं, जिन्में Battery Saver Mode दिया जाता है. ये बैटरी को बचाने में मदद करता है. 

Smartphone Overheat होने से झेलनी पड़ती हैं ये दिक्कतें

बैटरी का जल्दी खत्म हो जाना

जब आपका स्मार्टफोन ओवरहीट होने लगता है, तो उसकी बैटरी की लाइफलाइन कम हो जाती है. इसलिए, फोन ठंडे जगह पर रखें या फिर इसे तब न चलाएं जब उसे चार्ज कर रहे हों.

कम होने लगती है स्पीड

गर्मी में फोन काफी धीमें भी चलते लगता है. जिससे फोन ठीक से काम नहीं करता है.

स्क्रीन के लिए खतरा

हाई टेंपरेचर से स्मार्टफोन की स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है. यह स्क्रैचेस और अन्य नुकसान के रूप में प्रकट हो सकता है.

विस्तार में नुकसान

हाई टेंपरेचर होने की वजह से स्मार्टफोन के अंदर भी काफी डैमेज आ सकते हैं. इसकी वजह से फोन के फंक्शंस स्लो काम करने शुरू हो जाते हैं. 

सेफ्टी की हो सकती हैं समस्याएं

हाई टेंपरेचर होने से स्मार्टफोन में सेफ्टी की समस्याएं भी आ सकती हैं. इससे आपकी पर्सनल डीटेल जैसे की बैंक अकाउंट की डीटेल्स आदि भी नुकसान पहुंचा सकती हैं.

स्मार्टफोन को ठंडा रखने के लिए फोन निर्माताओं द्वारा कुछ तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे:

थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम

फोन निर्माताओं की तरफ से Thermal Management System दिया जाता है जो फोन को गर्म होने से बचाता है. इसमें टेंपरेटर और उपयोग के आधार पर प्रोसेसर की गति नियंत्रित की जाती है ताकि फोन ज्यादा गर्म न हो.

लिक्विड कूलिंग सिस्टम

कुछ फोन में Liquid Cooling System का यूज किया जाता है जो फोन को ठंडा रखता है. इसमें एक तरल पदार्थ फोन के अंदप से गुजरता है जो उसे ठंडा रखता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें