बड़ों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए फोन बहुत जरूरी हो गया है. बातचीत हो या ऑनलाइन शॉपिंग, एक क्लिक में मोबाइल से कई सारे काम पूरे किए जा सकते हैं. हालांकि, आज के दौर में बच्चे भी फोन के बिना नहीं रह सकते. छोटे बच्चे अक्सर घंटों तक फोन पर वीडियो देखने या गेम खेलने के लिए जिद्द करते हैं. वहीं, टीनएजर्स रील्स या सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने के लिए फोन से चिपके रहते हैं. फोन का एक लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल हानिकारक साबित हो सकता है. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर ज्यादा स्क्रीन टाइम होने से आखों पर गलत प्रभाव पड़ता है. डिवाइस से निकलने वाली किरणें हमारी आखों को खराब करती हैं. साथ ही इससे हमारी मेंटल हेल्थ पर भी गलत असर पड़ता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके बच्चे भी फोन का घंटों तक इस्तेमाल करते हैं और उनकी इस आदत से आप परेशान रहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं. कुछ खास बातों को ध्यान रखकर और इन 6 ट्रिक्स अपनाने के बाद, आप बच्चों की फोन चलाने की आदत को कंट्रोल कर सकते हैं.

1. House Chores

अपने बच्चों को समझाएं कि अगर वो फ्री हैं तो आपके साथ घर के काम में मदद करें. ऐसा करने से वो रिपॉन्सिबल बनेंगे और उनके किसी भी काम को करने की समझ बढ़ेगी. साथ ही इस समय आपको भी उनसे बातचीत करने का खास टाइम मिलेगा.

2. Homeplay

बच्चों को मोटिवेट करें कि वो फोन चलाने के बजाय घर-घर या डॉक्टर-डॉक्टर जैसे इमेजिनरी गेम्स खेलें. ऐसा करने से उनकी सोचने की शक्ति बढ़ती है और वो बेहतर तरीके से किसी भी सिचुएशन के हेंडल कर सकेंगे.

3. Board Games

बोर्ड गेम्स ब्रेन एक्सरसाइज के लिए बेहद दमदार साबित हो सकते हैं. पेरेंट्स कोशिश करें कि फोन पर घंटों बिताने के बजाय आपका बच्चा बोर्ड गेम्स खेलें. आप भी बच्चों के साथ बोर्ड गेम्स खेल सकते हैं. इससे आप भी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे.

4. Interaction

बच्चे आमतौर पर फोन का इस्तेमाल अकेलेपन से दूर रहने के लिए करते हैं. लंबे समय तक ऐसा होने के कारण, फोन यूज करने की आदत बन जाती है. इस कंडिशन में फ्री टाइम में आप उनसे बातचीत करें. बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने पर वो आपसे बातें शेयर करेंगे और इससे पेरेंटिंग भी बेहतर तरीके से की जा सकेगी.

5. Book Reading

किसी भी डिवाइस के इस्तेमाल करने के बजाय अपने बच्चों को उनके पंसद की बुक पढ़ने को कहें. ये उनकी थिंकिंग पावर और चीजें एक्सप्रेस करने के तरीके को बूस्ट करेगा.

6. Extra Classes

अगर आपका बच्चा दिन में फ्री रहता है तो उन्हें बिजी रखने के लिए कोई एक्सट्रा क्लास जॉइन करवाएं. डांस, सिंगिंग या आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे कोर्स बच्चों की स्किल डेवलपमेंट के लिए जरूरी होते हैं.