क्या Reels डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं? अब iPhone, Android और Laptop में काम आएगी ये ट्रिक- फॉलो करें टिप्स
how to download Instagram Reels: अगर आपको रील्स बनाना या फिर देखना पसंद है और आप इसे iPhone, Android और लैपटॉप में डाउनलोड करना चाहते हैं. .हां जानिए इसकी टिप्स एंड ट्रिक्स.
How to download Instagram Reels: फोटो एंड वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए काफी सारे फीचर्स लेकर आता रहता है. इसे इंट्रस्टिंग बनाने के लिए कंपनी ने कई खास फीचर्स जोड़े हैं, जिससे यूजर्स का इंट्रस्ट बना रहता है. इसमें से एक हैं Instagram Reels. इसे देखना हर किसी को पसंद है, जिसे बनाकर वो बाकि यूजर्स के साथ भी शेयर करते हैं. अगर आपको रील्स बनाना या फिर देखना पसंद है और आप इसे iPhone, Android और लैपटॉप में डाउनलोड करना चाहते हैं. आइए जानते हैं इसकी ट्रिक्स.
लैपटॉप और कंप्यूटर में ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- सबसे पहले https://ssyoutube.com/ इस वेबसाइट पर विजिट करें.
- अपनी पसंदीदा इंस्टाग्राम रील का URL कॉपी करें.
- अब वेबसाइट पर विजिट करें.
- यहां आपको एक Empty बॉक्स नजर आएगा, वहां कॉपी हुए URL को पेस्ट कर दें.
- अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह इंस्टाग्राम रील्स कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगी.
iPhone यूजर्स ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले App Store पर जाएं.
- वहां से इंस्टासेवर ऐप को इंस्टॉल करें.
- इसके बाद App को ओपन करें, जहां आपको इंस्टा का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब इंस्टा के उस रील के Url को कॉपी करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
- अब वापस इंस्टा सेवर पर जाएं और Allow Paste पर क्लिक करें.
- इसके बाद Url सेव हो जाएगा, जहां आपको नीचे सेव का ऑप्शन नजर आएगा.
- उस पर क्लिक करने पर रील्स आपके फोन में सेव हो जाएंगी.
एंड्रॉयड में कैसे करें रील्स डाउनलोड
- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप डाउनलोड फॉर इंस्टाग्राम ऐप इंस्टॉल करें.
- अब इंस्टा पर वापस जाकर उस रील के Url को कॉपी करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
- इसके बाद डाउनलोडर ऐप पर जाएं और Url पेस्ट कर दें.
- अब रील्स आपके फोन में अपने आप सेव हो जाएंगी.