How to add an emergency SOS number: Apple iPhone में ऐसे कई फीचर्स मिलते हैं, जो आपकी इमरजेंसी में आपका साथ देते हैं. iPhone में इमरजेंसी फीचर को ऐड करने का ऑप्शन है. इसके जरिए आप इमरजेंसी पड़ने पर कॉल कर सकते हैं. जब आप SOS के साथ कॉल करते हैं, तो आपका iPhone इमरजेंसी नंबर पर अपने आप कॉल कर देता है और इमरजेंसी सर्विस के साथ आपके स्थान की जानकारी भी शेयर करता है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये काम. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone आपको Emergency Number के तौर पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों का नंबर सेट करने की सर्विस देता है. Emergency call खत्म हो जाने के बाद आपका iPhone आपके Emergency Contact को एक मैसेज को साथ नोटिफिकेशन भेजता है.

साथ ही, iPhone आपकी वर्तमान लोकेशन भी सेंड करेगा. अगर आपने iPhone का यह फीचर यूज नहीं किया है तो परेशान न हों. हम यहां आपको iPhone में Emergency Number सेट करने का तरीका बताने वाले हैं. आइए, जानते हैं.

iPhone में ऐसे सेट करें इमरजेंसी नंबर

  • इसके लिए सबसे पहले आईफोन की सेटिंग में जाएं. यहां आपको Emergency SOS का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको यहां स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना होगा. यहां आ रहे Set Up Emergency Contacts in Health के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब सक्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Add Emergency Contact पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही कॉन्टेक्ट लिस्ट खुल जाएगी.
  • आप उसमें से कोई भी नंबर सिलेक्ट करें. फिर उसके साथ आपका रिश्ता क्या है, वो सिलेक्ट करें.
  • अब स्क्रीन पर राइट साइड में आ रहे Done बटन पर क्लिक कर दें.
  • आप इस तरह एक से ज्यादा नंबर भी ऐड कर सकते हैं.
  • इसके अलावा, आप यहां अपनी ब्लड ग्रुप, मेडिकल कंडीशन, नोट्स आदि भी ऐड कर सकते हैं.

नंबर रिमूव करने का तरीका

  • नंबर ऐड करने के बाद अगर आप उसे डिलीट करना चाहते हैं तो हटाने के लिए Emergency SOS में जाकर Edit Emergency Contacts in Health पर क्लिक करें.
  • फिर सबसे ऊपर राइट साइड में आ रहे Edit बटन पर क्लिक कर दें. अब आप नंबर डिलीट करने के साथ-साथ अन्य जानकारी भी एडिट कर सकते हैं.
  • जरूरी जानकारी
  • आप सेटिंग में आ रहे Health सेक्शन में जाकर Medical ID पर क्लिक करके भी नंबर ऐड कर सकते हैं. ध्यान रखें कि इमरजेंसी नंबर ऐड करने के बाद आ रहे Show When Locked पर क्लिक करके उसे इनेबल जरूर कर दें. साइड और वॉल्यूम बटन से इस सर्विस को कंट्रोल कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें