Apple iOS 16.4: फटाफट अपडेट कर लें iPhone, नए सॉफ्टवेयर में शामिल हैं आपके काम के फीचर्स- जानिए प्रोसेस
Apple iOS 16.4 Update: एप्पल ने आईफोन में Apple iOS 16.4 रिलीज किया है. कैसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को अपडेट करें, यहां फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Apple iOS 16.4 update features and specifications: एप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है, नया अपडेट 16.4, जो 16.3 के रिलीज होने के तीन महीने बाद पेश कर दिया गया है. इसमें कंपनी ने कई दमदार फीचर्स जैसे की सिक्योरिटी अपडेट और बग फिक्सेस जोड़े हैं. अगर आपके स्मार्टफोन में ऑटोमेटिकली लेटेस्ट iOS सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ है, तो इस स्टोरी में दिए गए स्टोप्स को फॉलो करके आप इसे अपडेट कर सकते हैं.
Apple iOS 16.4: कैसे करें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को अपडेट- फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Step 1: सबसे पहले फोम की सेटिंग ऐप्स में जाएं
Step 2: अब जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दें.
Step 3: इसमें आपको iOS 16.4 से जुड़ी डीटेल्स मिलेंगी.
Step 4: अब आप डाउनलोड और इन्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका wifi कनेक्टिड होना चाहिए.
Step 5: अब डिवाइस आपको खुद अपडेट के ऑप्शन पर लेकर चली जाएगी.
Step 6: अब डिवाइस को अपडेट करने के लिए रीस्टार्ट करें.
Apple iOS 16.4 में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
एप्पल ने इस नए सॉफ्टवेयर में 21 नए Emoji पेश किए हैं. इसमें पिंक,ग्रे और लाइट ब्लू हार्ट, दो पुशिंग हैंड्स, फोल्डिंग हैंड फैन, पी पोड, जेलीफिश, हेयर पिक, वाईफाई सिंबल, शेकिंग फेस और अलग-अलग जानवर वाले इमोजी शामिल हैं. नए इमोजी के आने की जानकारी कंपनी ने जनवरी महीने में ही दे दी थी.
Calls के लिए आया Voice Isolation फीचर
नया अपडेट कॉल से जुड़ा भी है. इसका नाम Voice Isolation है. इसकी मदद से यूजर्स आसपास के शोर को ब्लॉक कर सकेंगे. ये फीचर ठीक वैसा है, जैसे ईयरबड्स में एक्टिव नॉयस कैसिलेशन (ANC) होता है. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको कॉल के दौरान Control Centre ओपन करना होगा. इसके बाद माइक मोड (Mike Mode) पर क्लिक कर वॉइस आइसोलेशन को एक्टिव कर सकते हैं.
पुश नोटिफिकेशन (Push Notification)
इस नए अपडेट के साथ आपको पुश नोटिफिकेशन की भी सुविधा मिलती है. इसमें डेवलपर्स के लिए वेब-बेस्ड पुश नेटिफिकेशन भेजने की सुविधा मिलती है. यूजर्स रिक्वेस्ट परमीशन के बाद अगर होमस्क्रीन पर वेब एप्लीकेशन को पिन करते हैं, तो iOS डेवलपर नोटिफिकेशन सेंड कर सकेंगे.
Duplicate Album से जुड़ा बग हुआ फिक्स
कंपनी (Apple) ने यूजर्स के लिए नए अपडेट में डुप्लीकेट एलबन से जुड़े बग को फिक्स किया है. वहीं कंपनी ने iCloud Shared Library में भी डुप्लीकेट फोटो और वीडियो को डिटेक्ट करने का फीचर जोड़ा है.
Weather App में Voiceover का सपोर्ट
नए अपडेट में यूजर्स को वेदरऐप में वॉयसओवर का भी सपोर्ट मिलेगा. वहीं दूसरी ओर एक नई सेटिंग की मदद से वीडियो को डिम करने की भी सुविधा मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें