How to fix phone hanging problem: आपके स्मार्टफोन्स को रोजाना कई तरह से अलग-अलग ऐप्स, फोटोज, वीडियोज से जूझना पड़ता है. साथ ही कई अलग-अलग ऑनलाइन एक्टिविटीज से पाला पड़ता है, जो आपके फोन में Junk Files स्टोर करता है. इस वजह से आपका स्मार्टफोन धीमा चलने लगता है. साथ ही कई बार तो रिस्पॉन्ड ही नहीं करता है. लेकिन ध्यान देने वाली बात तो ये है कि फोन में शामिल फालतू की फाइल्स, डाउनलोड्स और Cache इसे स्लो बनाती हैं. आइए जानते हैं फोन में किन सेटिंग्स को करने से उसे आप फास्ट कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल Windows System की तरह Android के पास अपना Recycle Bin नहीं है. इस रीसाइकिल बिन में फोन में शामिल तमाम चीज़ों को आप डिलीट करके स्टोर करते हैं. ये आपको फोन में से कचरा जैसी की काम में न आने वाली चीज़ों को बाहर निकाल देता है. कई स्मार्टफोन्स के अपने Trash सिस्टम होते हैं, जिसकी मदद से आप फोन में शामिल बेकार के डाउनलोड्स और कैशे फाइल्स को डिलीट कर देते हैं. आज हम कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे, जिससे आप ऐप्स के कैशे, ऐप्स की डेटा फाइल्स से लेकर इन तमाम चीज़ों से छुटकारा पा सकते हैं. (Know how to empty trash on Android Smartphone) ध्यान रहें, ये स्टेप्स आपकी एंड्रॉयड डिवाइस में अलग-अलग तरह से काम करते हैं. 

कैसे करें Android Smartphone में Photos Trash को खाली

  • सबसे पहले Android Smartphone में Google Photos App को ओपन करें.
  • अब नीचे दिए गए Library के ऑप्शन पर जाएं.
  • अब Library में दिए गए Trash के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद राइट कॉर्नल पर तीन डॉट्स का ऑप्शन दिखेगा.
  • अब 'Empty Trash' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • अब ये आपको Allow के ऑप्शन को चुनने को कहेगा.
  • Allow करके आपके Android Smartphone की गूगल फोटोज परमानेंट डिलीट हो जाएंगी.

Android Smartphone में से गूगल की फाइल्स को कैसे खाली करें

  • क्या आप गूगल की फाइल्स को File Manager में यूज कर रहे हैं? आप यहां से भी Trash को क्लीयर कर सकते हैं. इसके इले फोन में Google App की फाइल्ट को ओपन करें.
  • अब टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिए गए Hamberger Menu पर क्लिक करें.
  • वहां Trash के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. ये आपको डिलीटीड फाइल्स दिखाएगा. 
  • आप All items के तहत सभी फाइल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं. 
  • अब नीचे की तरफ से डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

कैसे करें Android App की Cache और Data Files को डिलीट

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं.
  • सेटिंग्स में अब स्टोरेज ढूंढेम. ये या तो ऐप में दिखेगी या कहीं और.
  • अब उन ऐप्स पर क्लिक करें, जिनकी Cache आपको डिलीट करनी है.
  • ध्यान रहें, आपको Storage पर टैप करना है, ऐप के फीचर को एक्सेस करने के लिए.
  • अब Clear Cache Button पर क्लिक करें. ये आपको डेटा को पूरी तरह क्लीयर नहीं करेगा.
  • सबकुछ क्लीयर करने के लिए आपको Clear Storage या Clear Data पर टैप करना होगा.
  • Android यूजर्स ध्यान दें, ये आपकी सेटिंग्स, फीइल्स और अकाउंट सबको रिमूव कर देगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें