हम सब एक बात पर राजी हो सकते हैं कि पॉप-अप ऐड्स बहुत ही अनॉइंग यानी चिढ़ पैदा करने वाली चीज हैं. ब्राउजिंग के वक्त सबसे ज्यादा दिक्कत दो चीजों से होती है, पहला स्लो इंटरनेट, दूसरा ये पॉप-अप ऐड्स. 4G-5G के वक्त में हम स्लो इंटरनेट बहुत कम ही फेस करते हैं, लेकिन पॉप-अप्स जरूर वक्त-वक्त पर पॉप होते रहते हैं. डेस्कटॉप पर तो फिर भी इनसे डील करना थोड़ा आसान है, लेकिन स्मार्टफोन पर ये बहुत ही डिस्टर्ब करते हैं, लेकिन अच्छी बात है कि आप इन्हें अपने फोन की सेटिंग से ही ब्लॉक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम यहां डिस्क्लेमर दे दें कि पॉप-अप ऐड्स को पूरी तरह ब्लॉक नहीं किया जा सकता क्योंकि इसपर नए-नए डेवलपमेंट होते रहते हैं, लेकिन फिर भी आप कुछ हद तक इसपर कंट्रोल कर सकते हैं. हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप कैसे एंड्रॉयड और iOS के लिए अपने स्मार्टफोन पर ये पॉप-अप्स ब्लॉक कर सकते हैं. हममें से अधिकतर लोग ब्राउजिंग के लिए Chrome को ही प्रिफर करते हैं, ऐसे में हम क्रोम की ही सेटिंग पर बात करेंगे.

Android के लिए Chrome पर कैसे ब्लॉक करें पॉप-अप्स

1. सबसे पहले अपने फोन में Chrome पर जाएं.

2. आपको होम पेज पर टॉप राइट कॉर्नर में तीन वर्टिकल डॉट दिखेंगे, इसपर टैप करें.

3. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर साइट सेटिंग्स पर क्लिक करें, फिर पॉप अप्स पर क्लिक करें.

4. पॉप-अप्स का टॉगल अगर ब्लू दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका पॉप-अप्स ऑन है. टॉगल पर क्लिक करके इसको स्विच ऑफ कर दें. आपके पॉप-अप्स आना बंद हो जाएंगे.

iOS (iPhone/iPad) के लिए Chrome पर कैसे ब्लॉक करेंगे पॉप-अप्स

1. Chrome पर जाएं.

2. फिर टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें.

3. सेटिंग्स में जाकर कंटेंट सेटिंग्स पर क्लिक करें, यहां से ब्लॉक पॉप-अप्स का ऑप्शन दिखेगा.

4. टॉगल को स्विच ऑफ करेंगे तो पॉप-अप्स ऑफ हो जाएंगे.