क्या आप भी एक्सचेंज या बेच रहे हैं अपना पुराना फोन? रुकिए जरा... पहले ये 7 काम जरूर निपटाएं, नहीं तो पछताएंगे
Smartphone Selling-Exchange Tips: अगर आप भी अपने पुराने फोन को बेचकर या एक्सचेंज कर नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल जरूरत रखें.
Smartphone Selling-Exchange Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल शायद ही कुछ लोग हैं, जो 3 से 4 साल करते हों. दरअसल बदलते ट्रेंड और अपग्रेड के बीच लोग नए स्मार्टफोन्स को खरीदने का मन बना ही लेते हैं. ऐसी कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हैं जो बड़े ही शानदार डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन्स निकाल रही हैं. इस रेस में एप्पल, सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, iQOO, Poco, Vivo, टेक्नो, नोकिया से लेकर कई कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां नए स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए एक्सचेंज, EMI, Credit Card से लेकर कई ऑप्शंस देती हैं. अगर आप भी अपने पुराने फोन को बेचकर या एक्सचेंज कर नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल जरूरत रखें.
फोन बेचते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
आप जिसे भी अपना पुराना फोन सेल कर रहे हैं. सबसे पहले उसकी जानकारी लेकर एक लेटर बनवा लें. इसमें मोबाइल खरीदने-बेचने वाले व्यक्ति का नाम, फोन देने वाला डेट-टाइम, मोबाइल नंबर और फोन का IMEI नंबर जरूर नोट करें. इस फोन उनके साइन करवाकर उसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रखें.
फोन देने से पहले नोट करें ये बातें
- सबसे पहले फोन रीसेट कर दें.
- सभी पर्सनल-ऑफिशियल डेटा नए फोन, पैन ड्राइव या अपने लैपटॉप में बैकअप के तौर पर ट्रांसफर कर लें.
- Gmail ID, Google, Youtube, सभी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स से अपनी ID लॉग आउट कर दें.
इन सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद चेक कर लें आपका कोई पर्सनल डेटा, फोटोज-वीडियो तो नहीं छूट गई. ऐसा इसलिए क्योंकि फोन लेने वाला या फिर हैकर, फ्रॉड आपके डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं
एक्सचेंज करते वक्स भी इन्हीं बातों का रखें ख्याल
- Factory Data Reset कर दें.
- Google Account डिलीट कर दे.
- ऐप्स, आईडी से जुड़े हर अकाउंट को कर दें लॉग आउट.
- डेटा बैकअप कर लें.