ये हैं 2018 के सबसे खराब पासवर्ड, इनमें से कोई पासवर्ड आपका तो नहीं?
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ बार-बार चेतावनी देते हैं कि आसान पासवर्ड रखने से एकाउंट हैक होन की आशंका बहुत बढ़ जाती है.
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ बार-बार चेतावनी देते हैं कि आसान पासवर्ड (passwords) रखने से एकाउंट हैक होन की आशंका बहुत बढ़ जाती है, लेकिन बावजूद बड़ी संख्या में इंटरनेट यूजर्स ने अपने पासवर्ड को अपडेट नहीं किया है. पासवर्ड मैनेजर SplashID को बनाने वाली कंपनी स्पलैश डेटा ने 50 लाख से अधिक लीक पासवर्ड का अध्ययन किया और पाया कि कई कंपनियां अपने कामकाज के लिए बेहद आसान पासवर्ड यूज कर रही हैं. जैसे- 123456.
अगर आप इस तरह का कोई पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हों, तो इसे तुरंत बदल लेना चाहिए. आमतौर पर सुरक्षा विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि आपके पासवर्ड में कुछ अंक, स्पेशल कैरेक्टर, अंग्रेजी के छोटे और बड़े दोनों अक्षरों का मेल होना चाहिए. इसके अलावा अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और परिवार में पत्नी-बच्चों के नाम पर पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए.
यहां हम आपको 2018 में बहुतायत से इस्तेमाल किए गए टॉप 10 ऐसे पासवर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बेहद खराब (worst passwords) माना गया है-
1) 123456
2) password
3) 123456789
4) 12345678
5) 12345
6) 111111
7) 1234567
8) sunshine
9) qwerty
10) iloveyou
आमतौर पर लोग ऑफिस आईडी, बैंकिंग, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइट के लिए पासवर्ड यूज करते हैं. जीमेल जैसे कुछ एप्लीकेशन अब मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन भी देते हैं. यानी पासवर्ड के साथ ही मोबाइल पर आए ओटीपी को सब्मिट करने के बाद ही एकाउंट लॉगइन होगा. ऐसे में लॉगइन करने में थोड़ा समय तो लगेगा, लेकिन आपका एकाउंट कभी भी हैक नहीं होगा.