Telegram वालों हो जाओ तैयार! आने वाला है सबसे धांसू फीचर, Zoom-Google duo को देगा टक्कर
लॉकडाउन (Lockdown) के दौर में मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग (Group Video Calling) फीचर इन दिनों कॉफी डिमांड में हैं. ये फीचर ज्यादातर यूजर्स को कनेक्ट करने में मदद करता है.
लॉकडाउन (Lockdown) के दौर में मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग (Group Video Calling) फीचर इन दिनों कॉफी डिमांड में हैं. ये फीचर ज्यादातर यूजर्स को कनेक्ट करने में मदद करता है. इसी बीच टेलीग्राम (Telegram) भी अपने यूजर्स के लिए ग्रूप वीडियो कॉलिंग फीचर शुरू करने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को साल के अंत में लॉन्च करेगी.
वीडियो कॉलिंग की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हाल ही में दिग्गज सोशल मीडिया ऐप्स वॉट्सऐप (Whatsapp) और गूगल डुओ (Google Duo) ने अपने फीचर में कुछ अपडेट जारी किए हैं. गूगल डुओ ने अपने ग्रुप कॉलिंग में यूजर्स को ऐड करने की संख्या 12 कर दी है. वहीं, वॉट्सऐप ने भी अपने वीडियों कॉलिंग फीचर में यूजर्स की संख्या 8 तक बढ़ा दी है.
हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि टेलीग्राम को इस साल के अंत में एक सुरक्षित ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च करेगी. पोस्ट में कहा गया है. साल 2013 तक जिस तरह हम मैसेज करते थे, उस तरह साल 2020 में अब वीडियो कॉल होने लगी हैं.
ब्लॉग पोस्ट से पता चलता है कि टेलीग्राम अब 400 मिलियन यूजर्स तक पहुंच गया है. जो पिछले साल एक ही समय में 300 मिलियन से ऊपर था. कंपनी का दावा है कि एक दिन में कम से कम 1.5 मिलियन नए यूजर्स टेलीग्राम के लिए साइन अप कर रहे हैं. जिससे उसे 20 से अधिक देशों में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला सोशल मीडिया एप्लिकेशन बनने में मदद मिली है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें