पुरानी फाइल ढूंढने से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस के लिए Telegram ने जोड़े कई नए फीचर्स, जानिए इनके बारे में
टेलीग्राम यूजर्स के लिए ये खुशखबरी है, बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस के लिए टेलीग्राम ने कई तरह के फीचर ऐड ऑन करे हैं. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.
WhatsApp के बाद टेलीग्राम सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. टेलीग्राम लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए नए फीचर्स लेकर आता है. रेस में बने रहने के लिए भी टेलीग्राम नए एक्सपेरिमेंट करता है. इसी रेस में टेलीग्राम ने कई नए तरह के फीचर्स ऐड ऑन किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. डाउनलोड मैनेजर (Download Manager)
टेलीग्राम पर जब आप कोई भी फाइल डाउनलोड करेंगे तो एक सर्च बार ओपन आएगा, और इसके जरिए आप डाउनलोड फाइल तक पहुंच पाएंगे. इस फीचर की मदद से आप आसानी से कोई भी फाइल ढूंढ सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2. लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming)
अब टेलीग्राम भी आपको लाइव स्ट्रीम करने का फीचर प्रोवाइड करेगा. यहां यूजर ओबीएस स्टूडियो और एक्सस्प्लिट ब्रॉडकास्टर के जरिए लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लाइव ब्रॉडकास्ट में ओवरले जोड़ने और मल्टी स्क्रीन ले आउट यूज करने जैसे फीचर भी देखने मिलेंगे. यह फीचर आपको कई लोगों को जोड़ने का मौका भी देगा.
3. अटैचमेंट फीचर
अब इस नए फीचर के जरिए यूजर मल्टीपल फाइल्स को एक साथ सिलेक्ट कर भेज सकेंगे. खासतौर पर ios यूजर्स सभी फाइल्स को एल्बम की तरह प्रीव्यू भी कर सकेंगे.
4. लॉग इन फ्लो
टेलीग्राम ने अपने लॉग इन फ्लो को भी रिडिजाइन किया है. यह नया फीचर एंड्रॉयड इंटरफेस नाईट मोड में चलता है.