Tecno PoP 9 Features, Specs, Price: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने बजट रेंज का स्मार्टफोन TECNO POP 9 भारत में लॉन्च कर दिया है. ये भारत का  पहला MediaTek Helio G50 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है. TECNO POP 9 की कीमत महज 6,499 रुपये होगी. ये ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर 26 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट  Glittery White, Lime Green व Startrail Black  में आएगा.

Tecno PoP 9 Features, Specs, Price: दमदार प्रोसेसर, धूल औऱ पानी का नहीं होगा असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tecno POP 9 का सबसे खास फीचर इसका  MediaTek Helio G50 चिपसेट प्रोसेसर है, जिससे रूटीन काम तेजी के साथ हो सकेंगे. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन तीन साल बिना हैंग हुए काम करेगा. साथ ही ये 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ डायनामिक पंच-होल डिस्प्ले  है, जिसका 90 Hz रिफ्रेश रेट है. स्मार्टफोन को IP54 रेटिंग दी गई है यानी इस पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होगा. 

Tecno PoP 9 Features, Specs, Price: 13 MP का रियर कैमरा, 840 घंटे का स्टैंडबाय टाइम

Tecno POP 9 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 MP का रियर कैमरा है.  टेक्नो पॉप 9 फोन में एंड्रॉयड 14 गो एडिशन के साथ HiOS दिया गया है. Tecno PoP 9 स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. साथ ही 840 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. टेक्नो पॉप 9 में IR रिमोट कंट्रोल फीचर दिया है, इससे आप अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस जैसे टीवी और A.C को कंट्रोल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन तीन साल बिना हैंग हुए काम करेगा.     

Tecno POP 9 में साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और एक IR सेंसर है. इसके अलावा, इसमें दो साल तक सुरक्षा अपडेट मिलते रहेंगे. स्मार्टफोन में DTS बैक्ड डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट होगा. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा.