6000 Mah की पावरफुल बैटरी का फोन भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत-फीचर्स
अगर आप पावरफुल बैटरी वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक ऑप्शन बाजार में आ गया है. हांगकांग स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स के प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) मोबाइल ने 6000 एमएच (Mah) बैटरी वाला स्मार्टफोन स्पार्क पॉवर लॉन्च किया है.
अगर आप पावरफुल बैटरी वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक ऑप्शन बाजार में आ गया है. हांगकांग स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स के प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) मोबाइल ने 6000 एमएच (Mah) बैटरी वाला स्मार्टफोन स्पार्क पॉवर लॉन्च किया है.
टेक्नो मोबाइल के मुताबिक 8,499 रुपये वाला इस फोन की बिक्री 1 दिसंबर से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी. पॉपुलर ब्रांड सीरीज ने भारत में इस वर्ष फेस्टिव सीजन में डेब्यू किया था. टेक्नो स्पार्क पॉवर इसमें नया लेटेस्ट एडिशन होगा.
10 हजार रुपए में बेहतर विकल्प
ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने कहा कि टेक्नो स्पार्क पॉवर हमारे प्रोडक्ट पॉर्टफोलियो में एक और आयाम जोड़ता है और इस बार हमने दस हजार रुपये वाले सेगमेंट में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए लंबे समय तक चलने वाले बैटरी बैकअप पर कार्य किया है. ऐसा करने में अन्य स्मार्टफोन काफी पीछे हैं.
क्या हैं फीचर्स
तलपात्रा ने कहा, "नए फोन में कई नई इनोवेशन हैं, जैसे लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, 6.35 इंच डॉट नॉच एमोलेड स्क्रीन, क्वाड फ्लैश के साथ इंटेलिजेंट ट्रिपल रियर कैमरा किट और एडवांस एचआईओएस फीचर. यह सब इसे दस हजार रुपये में आने वाले फोन में ऑल-राउंड चैंपियन बनाते हैं.
Vivo के फोन की सेल कल से
आपको बता दें कि वीवो (Vivo) ने भी 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यू20 (U20) स्मार्टफोन लॉन्च किया है. डिवाइस दो वेरिएंट 4 जीबी प्लस 64 जीबी और 6जीबी प्लस 64जीबी में रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू में क्रमश: 10,990 और 11,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर 28 नवंबर को पहली बार सेल पर आएगा.