आजकल के स्मार्टफोन, खासकर iPhones, हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं. इन्हें इस्तेमाल करना काफी आसान हो गया है. वहीं इसमें शामिल फीचर्स भी बड़े काम के हैं. जैसे कि अगर आपका फोन चोरी हो जाए या फिर आप नेटवर्क से बाहर हों या फिर आप पहाड़ों पर हों और नेटवर्क न मिले, तो यह एक बड़ी समस्या बन सकती है. ऐसे में आपके iPhone में कुछ इमरजेंसी फीचर्स हैं, जिन्हें शायद आपने अभी तक एक्टिव नहीं कर रखा है. आइए जानते हैं iPhone के 4 सबसे जरूरी इमरजेंसी फीचर्स के बारे में.

1. Emergency SOS फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone में Emergency SOS फीचर होता है, जो आपको इमरजेंसी सर्विस से तुरंत संपर्क करने की सर्विस देता है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको सिर्फ साइड बटन को 5 बार तेजी से प्रेस करना होता है. इससे एक अलार्म बजेगा और आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को आपकी लोकेशन के साथ एक मैसेज भेजा जाएगा.

2. Find My iPhone

अगर आपका फोन चोरी हो गया है या कहीं खो गया है, तो Find My iPhone फीचर बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. इस फीचर की मदद से आप अपने खोए हुए iPhone को ट्रैक कर सकते हैं, उसे लॉक कर सकते हैं, और यहां तक कि उसका डेटा भी डिलीट कर सकते हैं. यह फीचर आपको iCloud के माध्यम से मिलता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके iPhone में Find My iPhone को पहले से सक्षम होना चाहिए.

3. Medical ID

iPhone का Medical ID फीचर भी एक महत्वपूर्ण जरूरी फीचर. इसमें आप अपनी जरूरी मेडिकल जानकारी भर सकते हैं जैसे कि एलर्जी, ब्लड ग्रुप, और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स. इस जानकारी को लॉक स्क्रीन से भी एक्सेस किया जा सकता है, जिससे इमरजेंसी में मेडिकल प्रोफेशनल्स आपकी मदद कर सकते हैं.

4. Satellite Connectivity

नए iPhone मॉडल्स में अब सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी उपलब्ध है. इस फीचर की मदद से आप पहाड़ों पर या किसी ऐसे इलाके में जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं होता, आपातकालीन संदेश भेज सकते हैं. यह फीचर आपकी लोकेशन को सैटेलाइट के माध्यम से ट्रांसमिट करता है, जिससे आपकी मदद तुरंत पहुंचाई जा सके.

कैसे करें इन फीचर्स को Active?

  • Emergency SOS: सेटिंग्स में जाएं, फिर Emergency SOS को चुनें और 'Auto Call' को Active करें.
  • Find My iPhone: सेटिंग्स में जाएं, फिर अपने Apple ID पर टैप करें, और 'Find My' को चुनें। 'Find My iPhone' को Active करें.
  • Medical ID: हेल्थ ऐप खोलें, 'Medical ID' पर जाएं और 'Edit' पर टैप करें। अपनी जानकारी भरें और 'Show When Locked' को Active करें.
  • Satellite Connectivity: इस फीचर को सक्षम करने के लिए आपके पास iPhone 14 या उसके बाद का मॉडल होना चाहिए. सेटिंग्स में जाएं और 'Satellite Connectivity' विकल्प को Active करें.