फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम (Instagram) अब अपने नए यूजर्स से अकाउंट बनाने के दौरान जन्म की तारीख (DoB) पूछेगा. इससे पहले इंस्टाग्राम यूजर्स से साइन इन के दौरान इस बात की पुष्टि की जाती थी कि वे 13 या उससे अधिक उम्र के हैं या नहीं, लेकिन जन्मतिथि नहीं पूछी जाती थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 साल से नीचे वाले नहीं खोल पाएंगे अकाउंट

कंपनी के मुताबिक टर्म्स और यूज के अनुसार कई देशों में अकाउंट बनाने के लिए उम्र कम से कम 13 साल होना आवश्यक है. इस सूचना के जरिए इंस्टाग्राम से कम उम्र के लोगों को जुड़ने से रोकने में मदद मिलेगी. हां, आपका जन्मदिन इंस्टाग्राम पर किसी और को नजर नहीं आएगा.

फेसबुक से कमाई

इसके साथ ही Facebook ने एक और सेवा शुरू की है, जिसमें भाग लेकर आप कमाई कर सकते हैं. फेसबुक ने इसके लिए एक ऐप लॉन्च की है, जिसमें यूजर्स को सर्वे, टास्क और रिसर्च में भाग लेने पर पेमेंट किया जाएगा. फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एरेज नवेह के मुताबिक हम इस निरीक्षण का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट्स जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp, Portal को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे और इससे व्यापक समुदाय को लाभान्वित किया जा सकेगा. 

ViewPoints ऐप बनाया

Facebook व्यूप्वाइंट्स (ViewPoints) नाम का यह ऐप वर्तमान में अमेरिकी फेसबुक अकाउंट्स यूजर्स के लिए उपलब्ध है. सोशल नेटवर्किंग दिग्गज कंपनी ने कहा कि वह अगले साल और अधिक देशों में लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयास करेगी.

ऐसे करें सेटअप

जैसे ही आप फेसबुक व्यूप्वाइंट में अकाउंट सेट अप करते हैं, आपको प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए इनवाइट भेजा जाता है. प्रत्येक प्रोग्राम से पहले फेसबुक यह समझाता है कि क्या जानकारियां ली जाऐंगी, इनका इस्तेमाल कैसे होगा और आपको प्रोग्राम पूरा करने के लिए कितने प्वाइंट मिलेंगे.

PayPal में आएगा पैसा

फेसबुक आपको बताएगा कि पेमेंट लेने के लिए आपको कितने प्वाइंट्स की जरूरत होगी, और जितनी बार आप उन प्वाइंट्स तक पहुंचेंगे आपको आपके पेयपाल अकाउंट में सीधा पेमेंट कर दिया जाएगा.