Tech Knowledge: जितनी ज्यादा mAh, उतनी ज्यादा पावरफुल बैटरी! ये बात कितनी सही, आखिर ये mAh होता क्या है?
mAh बैटरी की पावर का सांकेतिक शब्द होता है. ज्यादातर लोग जब मोबाइल खरीदने के लिए जाते हैं तो बैटरी का mAh देखते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि जितनी ज्यादा mAh की बैटरी होगी, उतनी ज्यादा पावरफुल बैटरी होगी. जानिए ये बात कितनी सही है?
जब भी आप कोई मोबाइल खरीदने जाते हैं तो ये जरूर देखते होंगे कि उसकी बैटरी कितने mAh की है. mAh के जरिए बैटरी की पावर को देखा जाता है. ज्यादातर लोगों का मानना है कि बैटरी जितनी ज्यादा mAh की होगी, उतनी ज्यादा पावरफुल भी होगी और उतनी ज्यादा देर तक काम करेगी. आइए जानते हैं कि ये बात कितनी सही है? आखिर ये mAh होता क्या है?
पहले जानिए क्या होता है mAh
mAh की फुल फॉर्म milliampere-hour होती है. mAh बैटरी की पावर का सांकेतिक शब्द होता है. 1 Ampere में 1000 miliAmpere होते हैं. इसका मतलब है कि जब हम 5000mAh की बैटरी की बात करते हैं तो इसका मतलब 5 Ampere होता है. वहीं h का मतलब hour से होता है, जो ये बताता है कि आपकी बैटरी 1 घंटे में कितना milliAmpere का पावर दे सकती है.
क्या mAh के ज्यादा होने से बैटरी बैकअप बढ़ता है?
अक्सर लोगों को लगता है कि mAh के ज्यादा होने से बैटरी बैकअप बढ़ जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. सिर्फ mAh देखकर बैटरी के बैकअप का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. दरअसल आपका डिवाइस कितनी बैटरी कंज्यूम कर रहा है, बैटरी का डिस्चार्ज रेट क्या है, इस पर बैटरी का बैकअप निर्भर करता है. डिस्चार्ज रेट कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे ज्यादातर डिवाइस में जो प्रोसेसर होता है, वो सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है यानी प्रोसेसर का डिस्चार्ज रेट सबसे ज्यादा होता है. इसके अलावा डिवाइस के ग्राफिक प्रोसेसर और मोबाइल में लगा सर्किट भी आपकी बैटरी के डिस्चार्ज रेट को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा आप मोबाइल का इस्तेमाल किस तरह के काम के लिए कर रहे हैं, इस पर भी आपकी बैटरी की खपत निर्भर करती है. हैवी वर्क में आपकी बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है. इसलिए जब भी आप मोबाइल खरीदें तो सिर्फ mAh को नहीं देखें, उसके साथ प्रोसेसर और ग्राफिक प्रोसेसर के बारे में भी पता करें और प्रोसेसर किस जेनरेशन का है ये भी पूछें.
उदाहरण से समझिए
मान लीजिए अगर आपके फोन की बैटरी 3000 mAh की है, और आपका मोबाइल 150 मिली एम्पियर की खपत करता है तो 3000 mAH ÷ 150 mA = 20 Hour यानी आपकी बैटरी 20 घंटे तक काम करेगी. लेकिन अगर आपके फ़ोन की बैटरी 3000 mAh की है और आपका मोबाइल 3000 मिली एम्पियर की खपत करता है तो 3000 mAh ÷ 3000 mA = 1 Hour यानी इस स्थिति में आपके मोबाइल की बैटरी 1 घंटे तक चलेगी और अगर आपके फोन की बैटरी 1000 mAh की है और आपका मोबाइल 500 मिली एम्पियर की खपत करता है, तो 1000 mAh ÷ 500 mA = 2 Hour यानी आपकी बैटरी दो घंटे तक चलेगी.