Meta का भारत में बड़ा एक्शन! फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 2.7 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई, ये है वजह
Meta Action: टेक की दिग्गज कंपनी मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर करोड़ों पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की. मेटा ने भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर ये बड़ी कार्रवाई की है.
Meta Action: सोशल मीडिया कंपनी मेटा (Meta) की ओर से जुलाई में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 2.7 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने का मामला सामने आया है. कंपनी ने बुधवार को अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी. कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 का पालन करने के लिए फेसबुक पर 2.5 करोड़ पोस्ट और इंस्टाग्राम पर 20 लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की.
मेटा ने क्यों की कार्रवाई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि फेसबुक पर 1.73 करोड़ स्पैम कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है और इसके बाद ‘वयस्क नग्नता और यौन गतिविधि’ से संबंधित 27 लाख पोस्ट और ‘हिंसक और ग्राफिक सामग्री’ से संबंधित 23 लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी है और भारत में नई आईटी कानून के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट करना प्रतिबंधित हैं. अगर आप भी नहीं चाहते कि आपके अकाउंट को लेकर कोई कार्रवाई हो, तो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नियम कानून और प्राइवेसी का ध्यान रखकर पोस्ट करें.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ना करें ये काम
फेसबुक पर अगर आप किसी को धमकी देते हैं या भड़काऊ भाषण या बोलते हैं तो ये आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. ऐसा करने पर कंपनी की ओर से आप पर कार्रवाई की जा सकती है.
इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपको भड़काऊ भाषण, आपत्तिजनक फोटो या वीडियो को शेयर करने से बचना चाहिए. ऐसे पोस्ट करने से बचना चाहिए, जो समाज में दंगे भड़का सकते हैं. इन पोस्ट की वजह से फेसबुक आपका अकाउंट ब्लॉक कर सकता है.