Tata स्‍काई ने अपनी रेफरल स्‍कीम को एक्‍सटेंड कर दिया है. इसमें पुराने के साथ-साथ नए ग्राहकों को काफी फायदा होगा. कंपनी जहां पुराने ग्राहकों को अपने दोस्‍तों को रेफर करने पर 300 रुपए का क्रेडिट देगी. वहीं नए ग्राहकों को 600 रुपए का डिस्‍काउंट मिलेगा. गौरतलब है कि ट्राई ने DTH/केबल TV नियमों में बदलाव कर टीवी व ब्रॉडकास्टिंग इंडस्‍ट्री को और पारदर्शी बनाने की कोशिश की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्राई ने बदला नियम

ट्राई का तर्क है कि DTH नियम बदलने से ग्राहकों को अपनी पसंद के चैनल चुनने की आजादी मिलेगी. साथ ही उनका मंथली बिल भी घट जाएगा. नए नियम लागू होने के बाद केबल TV ग्राहकों को काफी परेशानी हुई थी. इस क्रम में Tata स्‍काई समेत कई DTH कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर पेश किए. इसके बाद ही टाटा स्‍काई ने अपने उपभोक्‍ताओं के लिए एक और रेफरल स्‍कीम शुरू की. इसमें रेफर करने वाले ग्राहक के साथ नया कनेक्‍शन लेने वाले ग्राहक दोनों को फायदा होगा.

ऐसे मिलेगा 300 रुपए क्रेडिट

> tatasky.com पर जाएं

> रेफरल प्रोग्राम पर क्लिक करें

> इसमें अपना नाम, रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल भरें

> वेबसाइट पर बताया गया है कि जो ग्राहक किसी को रेफर करेगा उसे 300 रुपए क्रेडिट मिलेगा.

> जबकि नया कनेक्‍शन लेने वाले रेफरल दोस्‍त को 600 रुपए का डिस्‍काउंट मिलेगा.

जी बिजनेस लाइव टीवी देखें > कंपनी के मुताबिक जो जितने ज्‍यादा लोगों को रेफर कर नया कनेक्‍शन दिलाएगा, उसे उतना ज्‍यादा बार क्रेडिट मिलेगा.

> 300 रुपए ग्राहक के टाटा स्‍काई अकाउंट में क्रेडिट होंगे, जिसका इस्‍तेमाल वह रिचार्ज में कर पाएगा.