Tata Group iPhone: अगर सबकुछ ठीक रहा तो टाटा ग्रुप बहुत जल्द ऐप्पल का फोन तैयार करेगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप ताइवान के सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ ज्वाइंट वेंचर में भारत में ऐप्पल के लिए असेंबल यूनिट लगाने के बारे में विचार कर रहा है. इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विस्ट्रॉन की विशेषता टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग है. टाटा ग्रुप इसके साथ मिलकर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सप्लाई चेन और असेंबलिंग की दिशा में अपने कारोबार का विस्तार करना चाहता है.

भारत में 2017 से बन रहा है आईफोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में ऐप्पल फोन की असेंबलिंग साल 2017 से की जा रही है. पहले विस्ट्रॉन और फिर फॉक्सकॉन ने भारत में ऐप्पल फोन के लिए असेंबलिंग यूनिट लगाई. सरकार भी लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि फिलहाल विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप के बीच जारी चर्चा की जानकारी ऐप्पल को नहीं है.

कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है

विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप के बीच डील की डिटेल को लेकर कहा गया कि कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. पहला विकल्प है कि टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन इंडिया में कुछ हिस्सेदारी खरीद ले. दूसरा विकल्प है कि दोनों मिलकर एक नई असेंबलिंग यूनिट तैयार करे. इससे क्षमता का भी विस्तार होगा. तीसरा विकल्प ये हो सकता है कि दोनों विकल्पों पर एकसाथ आगे बढ़ा जाए.

विस्ट्रॉन में हिस्सेदारी खरीद सकता है टाटा ग्रुप

फिलहाल इस डील को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में एक हिस्सा खरीद ले और कंपनी की टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग कुशलता का लाभ उठाए. टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के अलावा भी अन्य तर की मैन्युफैक्चरिंग शामिल हो सकती है. इस संबंध में पूछे गए सवाल पर विस्ट्रॉन, टाटा ग्रुप या फिर ऐप्पल की तरफ से रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था.

चीन के छह सप्ताह बाद भारत में भी शुरू हो जाएगा  iPhone 14 का प्रोडक्शन

ऐप्पल ने साल 2017 में भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की. भारत में  iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 का निर्माण फॉक्सकॉन यूनिट में किया जाता है. iPhone SE  और iPhone 12 की असेंबलिंग विस्ट्रॉन फैक्ट्री में होती है. माना जा रहा है कि चीन में मैन्युफैक्चरिंग होने के कम से कम छह सप्ताह बाद भारत में हालिया लॉन्च  iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी.