अमेजन पर सैमसंग के इन 5 स्मार्टफोन पर 41% तक की छूट, ऑफर सिर्फ आज के लिए
ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन 'डील ऑफ दि डे' के नाम से सैमसंग के सभी रेंज वाले मोबाइल फोन पर 41 प्रतिशत तक की छूट दे रही है.
इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में सेल की भरमार है. अमेजन पर 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' के नाम से 10 से 15 अक्टूबर तक स्पेशल सेल चल रही है और इस सेल के तहत अमेजन पर आज मिल रहे हैं सैमसंग के स्मार्टफोन ऐसे दामों पर जिसकी आपके कभी कल्पना नहीं की होगी. ऑनलाइन शॉपिंग साइट 'डील ऑफ दि डे' के नाम से सैमसंग के सभी रेंज वाले मोबाइल फोन पर 41 प्रतिशत तक की छूट दे रही है.
इस छूट के कारण ये फोन बेहद आकर्षक बन गए हैं और जाहिर है ऐसी डील को अपने नाम कर लेना का मन सभी का करेगा. यहां ऐसे ही पांच खास स्मार्ट फोन, उनके फीचर्स और आज के दिन उनकी खास कीमत हम आपको बता रहे हैं.
1. सैमसंग गैलेक्सी नोट-8
74,690 रुपये एमआरपी वाले इस फोन पर शनिवार के दिन अमेजन पर 41 प्रतिशत की छूट दी जा रही है और ये फोन आपके लिए सिर्फ 43990 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा एक्सचेंज पर 3000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट-8 में 6 जीबी रैम है और इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है. फोन की मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन को खरीदने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है. फोन में 12+12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम और 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन का डिस्प्ले 6.3 इंच का है. एक्सजेन ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टा कोर प्रोसेसर 2.3 जीगा हर्ट्ज है. फोन में 3300 एमएएच लिथिअम ऑयन बैटरी है.
2. सैमसंग गैलेक्सी ए8
41,900 रुपये एमआरपी वाला ये फोन अमेजन पर 43 प्रतिशत की छूट के साथ मिल रहा है. इस तरह ये फोन आपके लिए सिर्फ 23,990 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा एक्सचेंज पर 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.
सैमसंग गैलेक्सी ए8 में 6 जीबी रैम है और इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है. फोन की मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन को खरीदने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है. फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा, 16+8 मेगा पिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा है. फोन का डिस्प्ले 6 इंच का है. एंड्रायड वी7 नौगेट ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टा कोर प्रोसेसर 2.2+1.6 जीगा हर्ट्ज है. फोन में 3500 एमएएच लिथिअम ऑयन बैटरी है.
3. सैमसंग ऑन7 प्रो
9,490 रुपये एमआरपी वाला ये फोन अमेजन पर 28 प्रतिशत की छूट के साथ 6,790 रुपये में मिल रहा है. फोन खरीदने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी है. सैमसंग ऑन7 प्रो में 2 जीबी रैम है और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है. फोन की मैमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच का है. एंड्रायड वी6 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.2 जीगा हर्ट्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाड कोर प्रोसेसर है. फोन में 3000 एमएएच लिथिअम ऑयन बैटरी है.
4. सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम
14,990 रुपये एमआरपी वाला ये फोन अमेजन पर 27 प्रतिशत की छूट के साथ मिल रहा है. इस तरह ये फोन आपके लिए सिर्फ 10,990 रुपये में उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में 4 जीबी रैम है और इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है. फोन की मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच का है. फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है.
5. सैमसंग ऑन5 प्रो
7,990 रुपये एमआरपी वाला ये फोन अमेजन पर 25 प्रतिशत की छूट के साथ मिल रहा है. इस तरह ये फोन आपके लिए सिर्फ 5,990 रुपये में उपलब्ध है. सैमसंग ऑन5 प्रो में 2 जीबी रैम है और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है. फोन की मैमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन का डिस्प्ले 5 इंच का है. फोन में 2600 एमएएच की बैटरी है.