जानी-मानी ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'स्पॉटिफाई' ने भारतीय बाजार में कदम रखने की घोषणा की है. स्पॉटिफाई का मुकाबला भारतीय बाजार में जियो सावन, अमेजन म्यूजिक और गाना जैसे प्लेटफॉर्मों से होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वीडन की कंपनी स्पॉटिफाई ने कहा कि वह एप के माध्यम से भारतीय संगीत प्रेमियों को स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगीत की पेशकश करेगा. यह एप मुफ्त होगा. उपयोगकर्ता 59 रुपये प्रति महीने खर्च करके स्पॉटिफाई प्रीमियम का लाभ उठा सकते हैं. 

स्पॉटिफाई के प्रबंध निदेशक अमरजीत सिंह बत्रा ने कहा कि आईएमआई और आईएफपीआई की 2018 की रिपोर्ट के कहा गया कि औसतन एक इंटरनेट उपयोगकर्ता हर हफ्ते संगीत सुनने में 21.5 घंटे खर्च करता है. 

उन्होंने कहा , " इसी रिपोर्ट में यह भी कहा कि ऑडियो स्ट्रीम से आय 2017 की तुलना में तीन गुना होकर 220 करोड़ रुपये हो गई है. यह संख्या इस ओर इशारा करती है कि कैसे भारतीय संगीत को डिजिटली उपयोग करना शुरू कर रहे हैं. " 

बत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के लिए भुगतान करने वालों की संख्या कम है. हालांकि , आंकड़े यह दर्शाते हैं कि निश्चित रूप से उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है."