SONY ने ब्राविया सीरीज में पेश किया 77 और 85 इंच का स्मार्ट TV, जानें कीमत और फीचर्स
Sony Bravia XR-77A80J और Sony Bravia KD-85X85J बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी भारत में पेश हुए हैं.
Sony Bravia: दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी (Sony) ने 77 इंच और 85 इंच का नया स्मार्ट टीवी ब्राविया (Bravia) लॉन्च किया है. ये दोनों स्मार्ट टीवी किसी मल्टीप्लेक्स की तरह का एक्सपीरियंस आपको घर में देंगे. Sony Bravia XR-77A80J और Sony Bravia KD-85X85J बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी हैं. ये दोनों स्मार्ट टीवी क्रमशः 77 इंच और 85 इंच की स्क्रीन साइज में आते हैं. इस प्रीमियम स्मार्ट टीवी के 77 इंच वाले मॉडल में Cognitive Processor XR इंजन, जबकि 85 इंच वाले टीवी में 4K HDR प्रोसेसर X1 इंजन दिए गए हैं. दोनों ही स्मार्ट टीवी HDMI 2.1 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आ रहे हैं. Sony के ये दोनों प्रीमियम स्मार्ट टीवी हाई प्राइस रेंज में आते हैं. Sony Bravia XR-77A80J की कीमत 5,49,990 रुपये है. जबकि Sony Bravia KD-85X85J की कीमत 4,99,990 रुपये है.
Sony Bravia XR-77A80J
इसमें दो 20W और एक 10W का स्पीकर दिया गया है. यह Dolby Audio, Dolby Atmos, DTS Digital Surround और acoustic auto-calibration को सपोर्ट करता है. 77 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी में 4K OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है. यह टीवी Cognitive Processor XR picture इंजन के साथ आता है और HDR10, HLG और Dolby Vision को सपोर्ट करता है. इसमें XR 4K upscaling और XR Triluminos प्रो कलर इन्हांसमेंट जैसे फीचर्स हैं. Sony का यह स्मार्ट टीवी XR Motion Clarity मोशन इन्हांसर फीचर के साथ आता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Sony Bravia KD-85X85J
इस 85 इंच वाले स्मार्ट टीवी में भी 4K डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी में LCD पैन है. इसका रिजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है. यह 4K HDR Processor X1 पिक्चर इंजन को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले के बेहतर करने के लिए इसमें HDR10, HLG, Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही, इसमें Dolby Audio, Dolby Atmos और DTS डिजिटल सराउंड सिस्टम को सपोर्ट करता है.