अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास महज 697 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का भी मौका है. इतने रुपये में आप शाओमी का स्मार्टफोन रेडमी 6ए (Redmi 6A) अपने घर ला सकते हैं. यह बजट स्मार्टफोन में काफी चर्चित स्मार्टफोन है. आप इस स्मार्टफोन में बेहतर फीचर भी पाएंगे. एक तरह से पूरा पैसा वसूल डील होगा. यह स्मार्टफोन पिछले साल भारत में पेश किया गया था. यह बेहद चर्चित बजट स्मार्टफोन रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

697 रुपये में ऐसे खरीद सकेंगे Redmi 6A

आपको शायद यह लग रहा होगा कि 5999 रुपये की शुरुआती कीमत वाला स्मार्टफोन महज 697 रुपये में कैसे खरीदा जा सकता है. यह सवाल बिल्कुल स्वाभाविक भी है. दरअसल, शाओमी अमेजन पर इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर लेकर आई है. इसमें कंपनी अधिकतम एक्सचेंज मूल्य 5302 रुपये दे रही है. अब अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन ऐसा है जिसकी कीमत इस एक्सचेंज ऑफर में आपको 5302 रुपये मिल जाती है तो आप जब 5999 रुपये में 5302 रुपये घटाएंगे तो आप महज 697 रुपये में यह स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसलिए यह एक बेहतरीन मौका है. 

Redmi 6A में ये है खास

शाओमी Redmi 6A में 5.45-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है. डिस्प्ले में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 720×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio A22 quad-core SoC पर आधारित है. इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डिवाइस की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं. Redmi 6A में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है. सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स सिस्टम और एलईडी फ्लैश का फीचर भी मौजूद है. 

 

(फोटो साभार - बीजीआरडॉटइन)

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल कैमरा है. इसमें ड्यूल nano-सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट, जीपीएस और एफएम रेडियो मौजूद है. स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी लगी है. बीजीआरडॉटइन की इस खबर के मुताबिक, यह हैंडसेट एंड्रॉइड 8.1 Oreo-बेस्ड MIUI 9.6 पर आधारित है. 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले Redmi 6A की वास्तविक कीमत 6,999 रुपये है. इसमें रैम 2जीबी है.