भारत के स्मार्टफोन बाजार में लगातर गिरावट दर्ज की जा रही हैं. पिछ्ले  साल  तिमाही के दौरान रियलमी और शाओमी के शिपमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.  आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक  भारत के स्मार्टफोन बाजार में 2023 में बढ़ोत्तरी आ सकती है. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की वर्ल्डवाइड मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार  "2023 की पहली तिमाही के दौरान भारत में 31 मिलियन स्मार्टफोन भेजे गए, जो की 16 परसेंट की गिरावट के साथ चार साल में पहली तिमाही में सबसे कम शिपमेंट दर्ज किया गया. 

गिरावट के बावजूद सैमसंग ब्रांड बाजार में हाबी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दे कि शिपमेंट में लगभग 11.4 % की गिरावट के बावजूद, सैमसंग ब्रांड का  बाजार में  20.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रहा , इसके बाद वीवो ने 17.7 प्रतिशत, लेकिन ओप्पो एकमात्र ऐसा ब्रांड हैं  जिसने तिमाही के दौरान शिपमेंट में बढ़त  दर्ज की और  इसने बाजार में 17.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी दर्ज की. जबकि  Xiaomi की शिपमेंट 41.1 प्रतिशत घटकर 5 मिलियन यूनिट तक रह गई. रिपोर्ट के मुताबिक तिमाही के दौरान इसकी बाजार में हिस्सेदारी 16.4 प्रतिशत गिर गई थी , जो एक साल पहले 23.4 प्रतिशत थी. वहीँ मार्च 2023 की तिमाही के दौरान रियलमी का शिपमेंट आधे से अधिक घटकर 2.9 मिलियन यूनिट हो गया और इसकी बाजार में हिस्सेदारी घटकर 9.4 प्रतिशत हो गई, जो 2022 में 16.4 प्रतिशत थी. 

सैमसंग ब्रांड का 5G स्मार्टफोन  मार्केट ज्यादा  

आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार "अनिश्चित व्यापक आर्थिक स्थितियों के बीच उपभोक्ता (Consumer) की  मांग सुस्त रही और 2022 की दूसरी छमाही में उच्च स्टॉकिंग के कारण इन्वेंट्री का स्तर ऊंचा हो गया था।" लेकिन 5G स्मार्टफोन की हिस्सेदारी एक साल पहले 31 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो गई। इस 5G स्मार्टफोन को मार्केट उतारने के लिए सैमसंग ब्रांड ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जो  सेगमेंट में एक चौथाई से अधिक शिपमेंट हिस्सेदार हैं.

रिसर्च  मैनेजर पासना जोशी ने कहा की "5जी स्मार्टफोन्स ने लो-एंड प्राइस सेगमेंट में बढ़त जारी रखा है, और हमें 2023 की दूसरी छमाही में यूएसडी 150 से यूएसडी 300 सेगमेंट में मजबूत 5G  प्ले की उम्मीद करनी चाहिए, क्योंकि हाई-एंड 4G  मॉडल स्पेस को खाली कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें