Smartphone Zomby Signboard: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का वो हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना शायद ही कोई काम हो पाए. ऑफिस से लेकर पर्सनल काम तक सभी फोन से पूरे किए जाते हैं. कॉल, मैसेज, डेली अपडेट्स तक सभी आजकल फोन से ज्यादातर मिलते हैं. ऐसे में अगर कोई कह दे कि स्मार्टफोन से आपको खतरा हो सकता है तो शायद आप शॉक्ड हो जाएं. दरअसल बेंगलुरू में 'स्मार्टफोन जॉम्बी' नाम का एक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहा है. यह पोस्ट कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह पोस्टर बेंगलुरू में कई जगहों पर लगाया है. इस पोस्ट में आम लोगों में स्मार्टफोन चलाने की लगत के बारे में बताया है. आइए जानते हैं पूरा माजरा. 

कई लोगों को फोन की लग चुकी है लत!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिन-दोपहर-रात....सारा दिन फोन के साथ कैसे निकल जाता है यो तो पता ही नहीं लगता. लेकिन क्या आपको पता है कुछ लोग रास्ते में चलते हुए, जैसे कि Zebra Crossing के समय भी स्मार्टफोन चलाते हुए जाते हैं. इतना ही नहीं फोन में मूवी, कॉल्स, मैसेज तक देखते रहते हैं. ऐसा करना बहुत गलत है. यह काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है. 

X पर लोगों ने शेयर किया पोस्ट 

पोस्टर में  जागरूक करने की कोशिश 

ऐसे में बेंगलुरू में लगा यह पोस्टर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा है कि फोन की स्क्रीन से ध्यान हटाकर आसपास की चीजों को भी देखना चाहिए. 

वायरस पोस्ट में क्या है खास?

वायरल हो रही इस पोस्ट में दो व्यक्तियों की फोटो नजर आ रही है. इस फोटो में दो लोग रास्ते पर चल रहे हैं, जो आसपास या सामने देखने की बजाय फोन में नजर गढ़ाए बैठे हैं. इनको ही स्मार्टफोन का जॉम्बी कहा गया है. यानी स्मार्टफोन का कीड़ा.

पोस्ट कब आया सामने

X पर किए गए पोस्ट के मुताबिक,  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पोस्ट 19 जनवरी को किया गया था. इसके बाद इसने लोगों का ध्यान खींचना शुरू किया. एक यूजर्स ने लिखा कि पूरी की पूरी जनरेशन इसकी चपेट में आती जा रही है. इंटरनेट पर इसको लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.