Smartphone Tips: भूल गए अपना UPI PIN, ना हो परेशान, ऐसे अपडेट करें नया पिन
Smartphone Tips: अगर यूपीआई पिन भूल जाएं तो इसके बिना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होना बहुत मुश्किल है. अगर आप भी कभी अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो परेशान नहीं हो क्योंकि इस पिन को अपडेट किया जा सकता है.
Smartphone Tips: मौजूदा समय में डिजिटाइजेशन का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब लोग छोटी पेमेंट या ट्रांजैक्शन के लिए अपने पास कैश रखना पसंद नहीं करते, बल्कि इनका ऑनलाइन पेमेंट ही ज्यादा पसंद करने लगे हैं. हालांकि ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूजर्स के पास अपना UPI जरूर होना चाहिए, बिना यूपीआई के ऑनलाइन ट्रांसफर संभव नहीं है. आप चाहे किसी भी पेमेंट वॉलेट चाहे वो गूगल पे (Google Pay), फोन-पे (Phone Pay) या पेटीएम हो, टांजैक्शन के लिए आपके पास यूपीआई पिन (UPI PIN) जरूर होना चाहिए.
भूल गए पिन तो ना करें चिंता
कई बार ऐसा होता है कि अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ऑनलाइन बैंकिंग के पासवर्ड को याद रखने के चक्कर में हम अपना कई पासवर्ड भूल जाते हैं. इन पासवर्ड में से एक है यूपीआई पिन (UPI PIN). अगर यूपीआई पिन भूल जाएं तो इसके बिना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होना बहुत मुश्किल है. अगर आप भी कभी अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो परेशान नहीं हो क्योंकि इस पिन को अपडेट किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Vodafone-Idea: ग्राहकों को राहत! कंपनी ने पेश किए 4 नए प्लान, 155 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और बहुत कुछ
कैसे करें बैलेंस चेक
- गूगल पे को खोलें, अपनी प्रोफाइल को खोलें
- उस बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना है, उसे क्लिक करें
- व्यू बैलेंस पर टैप करें, अपना UPI PIN डालें