Smartphone Hack Alert: स्मार्टफोन आज के समय में हम सभी की जरूरत बन चुकी है. इसका इस्तेमाल अब बस किसी को फोन करके बात करने तक ही सीमित नहीं रह गया है. बल्कि आज के समय में एंटरटेनमेंट से लेकर शॉपिंग समेत सभी जरूरी काम हम अपने फोन से ही कर लेते हैं. इसलिए आपकी जेब और जिंदगी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपके फोन में होती है. लेकिन क्या हो अगर कोई आपके फोन को ही हैक कर ले तो? क्या आपको पता है कि आपका फोन हैकिंग का शिकार हुआ है या नहीं? इसके लिए आपको कुछ बेहद ही मामूली लेकिन जरूरी बातों को इग्नोर नहीं करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं वो सभी बातें जो बताते हैं कि आपका फोन हैक हो चुका है.

फोन स्लो हो गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपका फोन अचानक से स्लो हो जाए तो आपको इसे चेक करेन की जरूरत है. ये कई बार फोन में स्पेस न होने की वजह से भी हो सकता है. लेकिन अगर आपका अचानक से धीमे काम कर रहा है, तो एक बार अपने स्मार्टफोन की जांच कर लें. फोन हैक होने की स्थिति में ये धीमे काम करना शुरू कर देता है.

फोन का ओवरहीट होना

अगर आपका फोन अचानक से ओवरहीट होने लगे तो भी ये हैक होने के लक्षण हो सकते हैं. कई बार हैकर्स आपका फोन हैक कर उससे कई अलग तरह के काम लेते हैं. ऐसे में बैकग्राउंड में कई तरह के फंक्शन चलने के कारण आपका फोन जरूरत से ज्यादा हीट होने लगता है.

बैटरी जल्दी खत्म होना

अगर हैकर्स ने आपके फोन को निशाना बनाया है, तो वो इसका इस्तेमाल कई सारे काम में कर सकते हैं. इन सारे बैकग्राउंड फंक्शन के चलते आपके फोन की बैटरी भी सामान्य से जल्दी खत्म होती है. 

ऑटोमैटिक रिस्टार्ट

अगर आपका फोन असमान्य तरीके से कभी भी रिस्टार्ट ले लेता है, तो हो सकता है कि ये हैकिंग का शिकार हो चुका है. ऐसे असमान्य रिस्टार्ट को कभी भी इग्नोर न करें. 

एंटी वायरस काम न करना

आपके फोन को शिकार बनाने के लिए हैकर्स सबसे पहले आपके फोन के एंटी वायरस को बंद कर देते हैं, जिससे उसका गलत इस्तेमाल करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है. अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन में मौजूद एंटी वायरस या सेफ्टी ऐप सही तरीके से काम नहीं कर रहा है तो तुरंत अपने फोन की जांच कराएं.

अकाउंट लॉगइन या शॉपिंग मैसेज

अगर आपको अचानक से ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर लॉग इन के मैसेज आने लगे, जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते या फिर आपके बिना जानकारी के भी शॉपिंग के मैसेज आने लगे तो आपका फोन हैकिंग का शिकार हो चुका है. इन सभी लक्षणों को बिल्कुल नजरअंदाज न करें और तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराएं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें