Smartphone specifications Full Forms: रोजमर्रा की जिंदगी में आप फोन तो जरूर इस्तेमाल करते होंगे. क्योंकि इससे आपके लगभग सभी काम पूरे होते होंगे. ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता होगा, जहां फोन के बिना आपका दिन कटा हो. वहीं फोन से जुड़े कुछ शब्द भी आप जरूर सुनते होंगे. Example- स्टोरेज कितनी है- 128GB, GB की फुल फॉर्म क्या है? ऐसे ही कैमरा में MP, बैटरी में mAh, प्रोसेसर में CPU, GPU, मेमोरी में, ROM, RAM. ये सभी अल्फाबेट्स आपके फोन की स्पेसिफिकेशंस को बताते हैं. इनके बारे में जानने के बाद ही आप फैसला लेते है फोन खरीदने का. क्या आप भी इन सभी शब्दों की फुल फॉर्म से अंजान हैं. अगर हां तो नीचे दी गई पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. 

डिस्प्ले (Display)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AMOLED: Active-Matrix Organic Light-Emitting Diode

IPS: In-Plane Switching

PPI: Pixels Per Inch

HDR: High Dynamic Range

प्रोसेसर (Processor)

SoC: System on a Chip

CPU: Central Processing Unit

GPU: Graphics Processing Unit

मेमोरी (Memory)

RAM: Random Access Memory

ROM: Read-Only Memory

UFS: Universal Flash Storage

कैमरा (Camera)

MP: Megapixels

OIS: Optical Image Stabilization

EIS: Electronic Image Stabilization

बैटरी (Battery)

mAh: Milliampere-hour

कनेक्टिविटी (Connectivity)

Wi-Fi: Wireless Fidelity

Bluetooth: Bluetooth Low Energy (BLE)

NFC: Near Field Communication

GPS: Global Positioning System

4G: Fourth Generation (mobile network)

5G: Fifth Generation (mobile network)

ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system)

Android: Google's mobile operating system

iOS: Apple's mobile operating system

OS: Operating System (e.g., Android, iOS)

हालांकि ये पूरी लिस्ट नहीं है. अभी भी स्मार्टफोन्स में ऐसे कई शब्द शामिल हैं, जिनकी काफी लोगों को फुल फॉर्म्स नहीं पता है, लेकिन आप हमसे कॉमेंट करके किसी की भी Full Form के बारे में पूछ सकते हैं.