अगर आप नया फोन (Smartphone) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको लिए अच्‍छी खबर है. चाइना के स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसने अपने स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल को दोबारा शुरू कर दिया है. बता दें कि Coronavirus के कारण देशव्‍यापी Lockdown लग गया था. इस कारण कंपनियों ने अपने फोन की ऑनलाइन बिक्री बंद कर दी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) सहित अन्य ऑनलाइन चैनलों के जरिए इसने अपने स्मार्टफोन और एक्सेसरी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री फिर से शुरू कर दी है.

देश में ग्रीन और ऑरेंज जोन (green and orange zone) में गैर-जरूरी Product की डिलीवरी की इजाजत देने वाले केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को मानते हुए रियलमी ने कहा कि उसने 4 मई से अपने प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन ऑर्डर शुरू किए हैं.

इस बीच ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले इलाके में कंपनी के ऑफलाइन चैनल्स ने भी निर्देशों का पालन करते हुए संचालन को फिर से शुरू कर दिया है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें रविवार आधी रात के बाद से बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे हैं. इन्वेंट्री स्टॉक्स के जरिए हम मौजूदा डिमांड को पूरा कर पाएंगे.

Zee Business Live TV

ब्रांड ने प्रोडकशन लाइन्स को फिर से खोलने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक इजाजत के लिए संपर्क किया है. कंपनी ने कहा है कि अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों के साथ वह सीमित प्रोडक्शन के लिए जरूरी इजाजत चाहती है.

कंपनी ने कहा कि मंजूरी मिलने पर नई नारजो (narzo) सीरीज और रियलमी 6 सीरीज (realme 6 series) सहित मौजूदा लोकप्रिय मॉडल्स का प्रोडक्शन करना हमारी फैक्ट्री का प्राथमिक कार्य होगा.