अगर आप मोबाइल फोन खासकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. एक ऐसे वायरस को तलाशा गया है जो आपके स्मार्टफोन को चुपके से पूरी तरह स्कैन कर सकता है. इसकी आपको खबर तक नहीं लगेगी. आपके मोबाइल फोन में इन्स्टॉल ऐप में छिपा Monokle नाम का यह मालवेयर फोन पर आपके द्वारा की जा रही हर एक्टिविटी को अच्छी तरह खंगालता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजीआर की खबर के मुताबिक, एक मोबाइल सिक्योरिटी कंपनी ने एंड्रॉयड मालवेयर को ढूंढा है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह न सिर्फ वायरस है बल्कि कस्टम एंड्रॉयड Surveillanceware टूल है. रिसर्च करने वालों का कहना है कि Monokle वायरस रिमोट एक्सेस टरोजन (RAT) फंक्शनालिटी और स्पेसिफिकेट सर्टिफिकेट इंस्टॉल कर यूजर्स का डेटा एक्सेस करता है. 

जानकारों का कहना है कि हमेशा अपने मोबाइल फोन को अपडेट रखें. कोई भी ऐप जब तक ऑथेन्टिक न हो, डाउनलोड न करें. हमेशा कंपनी के ऑरिजिनल लिंक के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर में डायरेक्ट किए गए ऐप ही डाउनलोड करें. रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स का तो यहां तक कहना है कि उन्होंने अब तक इस प्रकार का वायरस नहीं देखा था. इसे मौजूदा वक्त का सबसे खतरनाक वायरस माना जा सकता है.