Smartphone Export Data: मोबाइल निर्यात के मोर्चे पर सरकार के लिए खुशखबरी आई है. एप्पल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले सात महीने (अप्रैल से अक्टूबर) तक में कुल पांच बिलियन डॉलर के आईफोन का निर्यात किया है. सालाना आधार एप्पल ने 177 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं, टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्ण ने ट्वीट कर बताया कि इस वित्तीय वर्ष के सात महीनों में 8 बिलियन डॉलर के मोबाइल का निर्यात किया गया है. सालाना आधार पर 60 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि में कुल 4.97 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ था.

Smartphone Export Data: हर महीने एक बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात, तीन वेंडर्स के जरिए हुआ निर्यात  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि हर महीने औसतन एक बिलियन डॉलर के मोबाइल फोन का निर्यात किया जा रहा है. इंडस्ट्री और सरकार के डाटा के मुताबिक कंपनी ने अपने भारत के तीन वेंडर्स के जरिए 1.8 बिलियन डॉलर के आईफोन को निर्यात किया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत से 5 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया था. भारत से स्मार्टफोन के निर्यात में 61 फीसदी की ग्रोथ सालाना आधार पर दर्ज की गई है.

Smartphone Export Data: PLI स्कीम के तहत बढ़ाई एप्पल ने भारत में मैन्यूफैक्चरिंग, बढ़ गया था मार्केट शेयर

सरकार द्वारा पीएलआई योजना के तहत एप्पल ने तीसरे साल भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाई है. इससे आईफोन का मार्केट शेयर काफी बढ़ गया है. इस वित्तीय वर्ष के पहले सात महीने में कुल स्मार्टफोन के निर्यात में आईफोन की हिस्सेदारी लगभग 62 फीसदी तक रही है. इसके बाद बाकी स्मार्टफोन का नंबर आता है. पिछले साल कुल 5.8 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ था. इसमें 22 फीसदी हिस्सा आईफोन का था.      

आपको बता दें कि ताइवान की कंपनियां फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्टॉन भारत में कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन बनाती है. विस्टॉन को हाल ही में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने खरीदा है. भारत में आईफोन 11, आईफोन 12, आईफोन 13, आईफोन 14 और आईफोन 15 का मैन्यूफैक्चरिंग होता है. वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने 7 फीसदी आईफोन भारत में बनाए थे.