Smartphone Export: सात महीने में $60 बिलियन हुआ स्मार्टफोन का Export, रेस में iPhone निकला आगे
Smartphone Export Data: स्मार्टफोन निर्यात के मोर्चे पर भारत सरकार के लिए खुशखबरी आई है. वित्तीय वर्ष 2024 के शुरुआती सात महीने में आठ बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ है. इसमें ज्यादातर हिस्सा आईफोन का है. जानिए क्या कहते हैं डीटेल्स.
Smartphone Export Data: मोबाइल निर्यात के मोर्चे पर सरकार के लिए खुशखबरी आई है. एप्पल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले सात महीने (अप्रैल से अक्टूबर) तक में कुल पांच बिलियन डॉलर के आईफोन का निर्यात किया है. सालाना आधार एप्पल ने 177 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं, टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्ण ने ट्वीट कर बताया कि इस वित्तीय वर्ष के सात महीनों में 8 बिलियन डॉलर के मोबाइल का निर्यात किया गया है. सालाना आधार पर 60 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि में कुल 4.97 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ था.
Smartphone Export Data: हर महीने एक बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात, तीन वेंडर्स के जरिए हुआ निर्यात
टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि हर महीने औसतन एक बिलियन डॉलर के मोबाइल फोन का निर्यात किया जा रहा है. इंडस्ट्री और सरकार के डाटा के मुताबिक कंपनी ने अपने भारत के तीन वेंडर्स के जरिए 1.8 बिलियन डॉलर के आईफोन को निर्यात किया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत से 5 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया था. भारत से स्मार्टफोन के निर्यात में 61 फीसदी की ग्रोथ सालाना आधार पर दर्ज की गई है.
Smartphone Export Data: PLI स्कीम के तहत बढ़ाई एप्पल ने भारत में मैन्यूफैक्चरिंग, बढ़ गया था मार्केट शेयर
सरकार द्वारा पीएलआई योजना के तहत एप्पल ने तीसरे साल भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाई है. इससे आईफोन का मार्केट शेयर काफी बढ़ गया है. इस वित्तीय वर्ष के पहले सात महीने में कुल स्मार्टफोन के निर्यात में आईफोन की हिस्सेदारी लगभग 62 फीसदी तक रही है. इसके बाद बाकी स्मार्टफोन का नंबर आता है. पिछले साल कुल 5.8 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ था. इसमें 22 फीसदी हिस्सा आईफोन का था.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
आपको बता दें कि ताइवान की कंपनियां फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्टॉन भारत में कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन बनाती है. विस्टॉन को हाल ही में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने खरीदा है. भारत में आईफोन 11, आईफोन 12, आईफोन 13, आईफोन 14 और आईफोन 15 का मैन्यूफैक्चरिंग होता है. वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने 7 फीसदी आईफोन भारत में बनाए थे.
04:23 PM IST