देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) सबसे जरूरी चीज़ बन गया है. घर पर रहने की वजह से लोगों को अपने सारे काम ऑनलाइन करने पड़ रहे है. साथ ही एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए लोग स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल कर रहे है. फोन की इसी जरूरत का फायदा कुछ साइबर हैकर्स (Cyber Hackers) भी उठा रहे हैं. वे फोन हैक करके लोगों की जानकारी जुटा लेते हैं और फिर उनकी प्राइवेट जानकारी से लेकर फाइनेंशियल डाटा तक का दुरुपयोग कर ते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी हैकिंग से बचना चाहतें है तो इन बातों का खास ध्यान रखें.

आप अपने फोन में जो भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं, उसे सुरक्षित प्लेटफार्म से ही डाउनलोड करें. सीधे किसी वेबसाइट से कभी कोई ऐप डाउनलोड न करें. किसी भी ऐप (Apps) को डाउनलोड करने से पहले उसके सभी टर्म एंड कंडीशन को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लेना चाहिए

आपको कोई चीज खरीदनी है या फिर कोई फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करना है तो वह वेबसाइट https से शुरू होनी चाहिए. एस (S) का मतलब सिक्योरिटी से होता है. अगर आप अपना फाइनेंशियल डाटा, जैसे बैंक डिटेल, डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी बिना एस (S) वाली वेबसाइट पर डालते हैं तो यह डाटा महफूज नहीं होता है. इसका इस्तेमाल कोई और भी कर सकता है.  

साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक होना होगा और साइबर सुरक्षा को जीवन जीने की शैली जैसा अपनाना होगा. अनजान ऐप्स को कभी डाउनलोड न करें.

आजकल कुछ मोबाइल Spyware आ गए हैं. हैकर्स आपके मोबाइल फोन पर मिस्ड कॉल करते हैं इससे एक Spyware आपके फोन के अंदर आ जाता है और एक्टिवेट हो जाता है. ये Spyware फोन के सारे डाटा को कॉपी करता है और उसे बाहर भेजता है. इसलिए आपको बहुत ज्यादा एतियात बरतने की जरूरत है.

जानिए आपका फोन हैक हुआ है या नहीं

फोन हैक होने पर अजीब सी हरकत करने लगता है. अपनेआप ही तमाम एप्लीकेशन खुलने लगती हैं. डाटा यूज बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. खुद ही ऐप डाउनलोड होने लगते हैं. रोकने पर भी डाउनलोडिंग रुकेगी नहीं. फोन ज्यादा गर्म हो जाता है.हैक हुए फोन में पॉपअप विज्ञापनों की बाढ़ सी आने लगती है. इंटरनेट पर सर्फिंग करते समय इतने विज्ञापन आपने फोन में दिखाई देने लगते हैं कि आप परेशान हो उठते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अगर आपका फोन हैक हो रहा है तो आप उस फोन को इस्तेमाल न करें, किसी और फोन से अपना काम चलाएं. अपने फोन का बैकअप लेकर जरूर रख लें. अगर फोन हैक हुआ है तो उसे फोरमेट कर दें. फोन की फोरंसिक जांच करना अच्छा रहता है. अगर आप अपने मोबाइल फोन को लगातार अपडेट करते रहेंगे तो आप लेटेस्ट पैकेज का इस्तेमाल करके हैकिंग से अपने फोन को बचा सकते हैं.