स्काइप, कोर्टाना पर की गई आपकी बातचीत को सुन रहा कोई चोरी छिपे, Microsoft ने स्वीकारी ये बड़ी बात
Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने मदरबोर्ड को बताया, "हाल ही में उठाए गए सवालों को देखते हुए हमें अहसास हुआ है कि हम यह बताकर बेहतर काम कर सकते हैं कि मनुष्य कभी-कभी इस सामग्री की समीक्षा करते हैं."
माइक्रोसॉफ्ट ने यह स्वीकार किया है कि थर्ड-पार्टी कॉन्ट्रैक्टर्स स्काइप और वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना पर की गई बातचीत को सुन रहे हैं. यह खुलासा तब हुआ, जब मदरबोर्ड ने पाया कि कॉन्ट्रैक्टर्स दोनों ही सेवाओं के ऑडियो को सुन रहे हैं, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ग्राहकों के संवेदनशील और निजी बातचीत भी शामिल थी. माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने मदरबोर्ड को बताया, "हाल ही में उठाए गए सवालों को देखते हुए हमें अहसास हुआ है कि हम यह बताकर बेहतर काम कर सकते हैं कि मनुष्य कभी-कभी इस सामग्री की समीक्षा करते हैं."
प्रवक्ता ने आगे कहा, "हमने अधिक स्पष्टता के लिए अपने प्राइवेसी स्टेटमेंट और प्रोडक्ट एफएक्यू को अपडेट किया है, और आगे भी सुधार के अवसरों की जांच करते रहेंगे." अपडेट किए गए प्राइवेसी स्टेटमेंट में कहा गया है कि मनुष्य द्वारा समीक्षा का उपयोग कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सिस्टम्स को सुधारने, ट्रेनिंग देने और बनाने में किया जाता है.
(रॉयटर्स)
स्काइप ट्रांसलेटर के नए एफएक्यू में कहा गया, "इसमें माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों या वेंडर्स द्वारा ऑडियो रिकॉर्डिंग का ट्रांसक्रिप्शन किया जा सकता है, जो यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा के लिए यूरोपीय कानून और अन्य जगहों पर निर्धारित प्राइवेसी मानक के आधार पर डिजाइन की गई प्रक्रियाओं के अधीन है."