Single Charger for multiple Device: अगर आपके पास 5 डिवाइसेस हैं, तो उन सभी के अलग-अलग चार्जर्स भी आपके पास होंगे. इसकी वजह से आपकी डिवाइस भी काफी महंगी आती है. वहीं कई बार आप चार्जर अपने साथ ले जाना भूल जाते या फिर अलग-अलग डिवाइसेस के लिए अलग चार्जर कैरी करते परेशान भी हो जाते हैं. सरकार इस बात की तैयारी कर रही है कि क्या सभी तरह के गैजेट्स, जो हम रोजमर्रा की जरूरत के लिए इ्स्तेमाल करते हैं उनका एक चार्जर संभव है. इसके लिए सरकार ने इंडस्ट्री को चिट्ठी लिखकर 17 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया है. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.

मल्टीपल गैजेट्स पर चार्जर एक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें सरकार ने इंडस्ट्री को चिट्ठी लिखकर 17 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया है. इस बैठक का agenda है कि क्या गैजेट्स को दो केटेगरी में बांट कर उनके लिए यूनीफॉर्म/कॉमन चार्जर रखा जा सकता है. मसलन आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले गैजेट्स जैसे फोन, earbuds, Headphones, स्मार्ट वाच, हेल्थ गैजेट्स, speaker के लिए एक ही तरह की चार्जिंग व्यवस्था जिसके लिए Type C चार्जर हो. साथ ही प्रीमियम उपकरणों के लिए अलग चार्जर हो. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

e-waste को रोकने में मिलेगी मदद 

सरकारी की तरफ से बुलाई गई बैठक में सभी Stakeholders शामिल होंगे. सरकार का कहना है कि यूजर्स की झंझट को जल्द से जल्द दूर किया जाए. कंपनियों के लिए कॉस्ट सेविंग होगी. सरकार का मानना है कि इससे बड़ी मात्रा में e-waste को रोकने में मदद मिलेगी और हर बार खराब होने पर चार्जर खरीदने की जरूरत खत्म होगी.

इसके अलावा, सरकार का सुझाव है कि आपको भी याद नहीं रखना पड़ेगा कि कौन सा चार्जर रखा है और कौन सा भूल गए. सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस कदम से सरकार सस्ते और घटिया क्वालिटी के सामान का इम्पोर्ट रोकने में सफ़ल होगी.