China Bans Signal App: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) को टक्कर देने वाले एंक्रिप्टेड मैसेजिंग एप Signal को चीन में बंद कर दिया गया है. जिसे अब केवल एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) से एक्सेस किया जा सकता है. VPN और वर्चुअल नेटवर्क यूजर्स को प्राइवेट और संवेदनशील जानकारी को प्रोटेक्ट करने का काम करता है. यह बातचीत को दुनिया के सर्वर से कनेक्ट होने से रोकता है. यही नहीं चीन में और भी काफी सारे सोशल-मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर बैन लगाया गया है, जिनमें फेसबुक, ट्विटर और सबसे हाल ही में लोकप्रिय सोशल-ऑडियो प्लेटफॉर्म क्लबहाउस शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिग्नल ऐप (Signal App) के एकदम से काम बंद कर देने पर चीनी अधिकारियों की तरफ से कोई  ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. वैसे तो चीन में Signal ऐप यूज करने वाले ज्यादा यूजर्स नहीं हैं. इसे चीन में अब तक करीब 5,10,000 बार डाउनलोड किया गया है.

Sensor Tower की रिपोर्ट के मुताबिक Signal एप को Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकेगा. लेकिन अगर Signal एप फॉरेन प्लेटफॉर्म VPN से मैसेजिंग की सुविदा जारी रखता है, तो कंपनी को कम रेवेन्यू हासिल होगा. इसी के साथ चीन में WeChat को काफी पसंद किया जाता है. करीब 1 बिलियन ये ज्यादा यूजर्स WeChat का इस्तेमाल करते हैं. 

Signal यूजर को एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की सुर्विस उपलब्ध कराता है. मतलब कंपनी या कोई दूसरा यूजर आपकी Signal एप पर हुई बातचीत को नहीं पढ़ सकता है. ऐसे में चीन संस्थान Signal एप पर हुई बातचीत को ट्रैक नहीं कर पा रही थी. इसके चलते सरकार की तरफ से Signal एप को बंद कर दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें