Whatsapp दुनिया भर में मेसेजिंग, वीडियो और वॉयस कॉल के लिए एक लोकप्रिय ऐप है. Whatsapp की तरह ही कई ऐप बाजार में आए जैसे टेलीग्राम, IMO आदि, लेकिन इनकी लोकप्रियता सीमित ही रही. हालांकि, Whatsapp को टक्‍कर देने Signal ऐप आ चुका है. Signal के जरिए आप बिना एसएमएस का शुल्‍क चुकाए इंस्‍टैंटली अपने दोस्‍तों को संदेश भेज सकते हैं. ग्रुप बनाकर रियल टाइम में चैटचैट कर सकते हैं. फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ वॉयस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Signal में क्‍या है खास

Signal आपके हर मैसेज की प्राइवेसी को बरकरार रखता है. इसके लिए यह एडवांस्‍ड एंड टू एंड एनक्रिप्‍शन प्रोटोकॉल का इस्‍तेमाल करता है. इसका सर्वर न तो आपका कोई डेटा स्‍टोर करता है और न ही आपके किसी मैसेज तक इसकी पहुंच होती है. यह Whatsapp का एक प्राइवेट और सिक्‍योर रिप्‍लेसमेंट साबित हो सकता है.

Whatsapp की तरह ही Signal में कर सकते हैं लॉग-इन

Signal ऐप में लॉगिन करने के लिए आपको किसी अलग यूजरनेम-पासवर्ड या पिन की जरूरत नहीं है. यह Whatsapp की तरह ही काम करता है. आप अपने फोन नंबर के जरिए इस ऐप में लॉग-इन कर सकते हैं. Signal में आप एनक्रिप्‍टेड ग्रुप बनाकर एक ही बार में अपने कई दोस्‍तों से प्राइवेट बातचीत कर सकते हैं. Signal का सर्वर ग्रुप का मेटाडाटा या मेंबरशिप लिस्‍ट, ग्रुप टाइटटल या ग्रुप आइकॉन को स्‍टोर नहीं करता है.