लॉकडाउन में थीसिस पूरी कर सकेंगे PhD छात्र, सरकार ने शुरू किया 'शोधगंगा' प्लेटफॉर्म
घर से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए 'शोध गंगा' मददगार है.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. ऐसे में रिसर्च से जुड़े छात्रों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शोधगंगा (Shodhganga) नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) तैयार किया है इसके माध्यम से रिसर्च कर रहे छात्र विभिन्न प्रकार की थीसिस (Theses) एवं अन्य पाठ्य सामग्री (study material) हासिल कर सकेंगे.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि घर से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए 'शोध गंगा' मददगार है. भारतीय थीसिस का यह संग्रह छात्रों को उत्साहित करेगा. यहां सभी पाठ्य सामग्री आसानी से उपलब्ध है और छात्रों के लिए यह पाठ्य सामग्री विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में उपलब्ध है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक ई-प्लेटफार्म शोध गंगा के माध्यम से छात्र को 2.69 लाख भारतीय थीसिस (Indian Theses) और 7 हजार 5 सौ सिनोप्सिस उपलब्ध कराए गए हैं.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा, "शोध कर रहे छात्रों के लिए लाइब्रेरी आवश्यक है, लेकिन लॉक डाउन के दौरान यह संभव नहीं है. इसलिए अब उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को आनलाइन माध्यमों से एक ऐसा प्लेटफार्म मुहैया कराया गया है जहां उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली शोध मिल सके."
गौरतलब है कि लॉक डाउन के कारण छात्रों की सभी प्रयोगशाला बंद हैं. इसके साथ ही कई एमफिल और पीएचडी छात्रों को अप्रैल और मई माह में अपनी थीसिस भी जमा करवानी है.
दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के सदस्य वी. एस. नेगी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष को पीएचडी एवं एम फिल छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक पत्र लिखा है.
नेगी ने कहा, "संकट की इस घड़ी में शोधार्थियों के लिए फील्ड व प्रयोगशाला में जाकर रिसर्च कर पाना भी संभव नहीं है. इसलिए सभी छात्रों को थीसिस जमा करने के लिए और छह महीने की और अतिरिक्त अवधि का विस्तार कर दें."
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें और अध्यादेश के तहत पूर्व प्रस्तुत संगोष्ठी, थीसिस प्रस्तुति, प्री.सबमिशन और थीसिस प्रस्तुत करने के लिए अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अनिवार्य सभी चरणों हेतु निर्धारित समय-सीमा में छह महीने की छूट दें.