जिस तरह स्मार्टफोन की दुनिया में जबरदस्त कॉम्पिटीशन है, उसी तरह अब स्मार्टटीवी में भी कॉम्पिटीशन बढ़ता जा रहा है. अब बाजार में महज 23999 रुपये 49 इंच का स्मार्टटीवी आ गया है. इसे इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Shinco ने पेश किया है. यह स्मार्टटीवी एंड्रॉयड आधारित स्मार्टटीवी है. इसे आप अमेजन की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी Android 8.0 पर आधारित कंपनी द्वारा कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस पर रन करता है. इसमें कई अलग-अलग तरह के ऐप मौजूद हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्ट टीवी को इथरनेट और वाई-फाई के जरिए इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें आपको USB और HDMI के दो-दो पोर्ट मिलेंगे. टीवी में क्वार्ड कोर प्रोसेसर है जो कि 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लगा हुआ है. इसमें एक बेहद खास फीचर है. अगर आप क्रिकेट मैच देख रहे हैं और तब पिक्चर क्वालिटी और सुधारना चाहते हैं तो इसके लिए इसमें ‘Cricket Picture Mode’ दिया हुआ है. इस टीवी में 20W का स्पीकर लगाया गया है जो बेहतर ऑडियो क्वालिटी का अनुभव कराता है. इस टीवी के साथ रिमोट है जो एयर माउस फीचर से लैस है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कहना है कि इस टीवी के साथ एक साल की वारंटी दी जा रही है. खबरों के मुताबिक, कंपनी का दावा है कि देश भर में उनके सर्विस सेंटर मौजूद हैं, जहां ग्राहकों को खास सुविधा दी जा रही है. इस टीवी को खरीदने पर कंपनी डिलिवरी के साथ टीवी का इंस्टॉलेशन भी ऑफर कर रही है.