39 इंच का LED TV मात्र 13990 रुपये में पेश, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग
LED TV: एचआरडीपी तकनीक स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले पिक्सल को बड़ा करती है, जिससे आप पीएसपी या एक्सबॉक्स जैसे अपने गेमिंग डिवाइस पर मजे से गेम खेल सकते हैं.
अगर आप टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आप महज 13990 रुपये में एक शानदार एलईडी टीवी अपने घर ला सकते हैं. इसके फीचर्स इतने खास हैं कि आपको महंगे टीवी का एहसास कराएंगे. दरअसल, टीवी बनाने वाली कंपनी शिंको इंडिया ने भारत में SO4A मॉडल नाम से एक एलईडी टीवी बाजार में पेश किया है. यह एलईडी टीवी 4K वीडियो सपोर्ट के साथ बाजार में पेश किया गया है. इसका आकार 39 इंच है. इसे आप अमेजन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
बेहतर कनेक्टिविटी है मौजूद
इस टीवी में बेहतर कनेक्टिविटी दी गई है, जिसमें 2 USB और 2 HDMI पोर्ट लगे हैं. यह आपको सुविधाजनक ऑन-स्क्रीन कंटेट यूजर की मदद से फोटो, वीडियो और म्यूजिक तक पहुंचने की अनुमति प्रदान करते हैं. इसमें खास एनर्जी सेविंग फीचर है जो आपके बिजली बिल को भी सीमित रखता है.
टीवी में हैं ये खास फीचर्स
शिंको की नई एलईडी टीवी SO4A का डिजाइन बेहद आकर्षक है. इसमें एचआरडीपी तकनीक मौजूद है जो शानदार तस्वीर का अनुभव कराती है. एचआरडीपी तकनीक स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले पिक्सल को बड़ा करती है, जिससे आप पीएसपी या एक्सबॉक्स जैसे अपने गेमिंग डिवाइस पर मजे से गेम खेल सकते हैं. इस टीवी में कंपनी का दावा है कि उसने बेहतरीन स्क्रीन दिया है. ए + ग्रेड पैनल डिस्प्ले धुंधलापन कम करता है. साथ ही 20W स्पीकर के साथ जुड़े बिल्ट-इन सराउंड सिस्टम बहुत सारे बेस और स्पष्टता के साथ ध्वनि उत्पन्न करता है जो आपको काफी अच्छा अनुभव प्रदान करता है.
साधारण क्लिक के साथ कंटेट ट्रांसफर होगा
वीडियोटेक्स इंटरनेशनल और शिंको इंडिया के निदेशक अर्जुन बजाज ने कहा कि टेलीविज़न मार्केट की बढ़ती मांग के कारण हम अपने ग्राहक के लिए अधिक उत्पादों को जोड़ने के लिए बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण कर रहे हैं. हमारी यह कोशिश मेक इन इंडिया के तहत है. बजाज ने बताया कि 'शिनको' का USB से USB कॉपी फीचर आपको रिमोट पर एक बटन के साधारण क्लिक के साथ कंटेट को ट्रांसफर करने की अनुमति प्रदान करता है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: