जापान के शार्प कारपोरेशन की सम्पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई-शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) ने इंफोकॉम 2018 में अपना प्रोफेशनल डिस्प्ले सीरीज को लांच किया. शार्प ने इस इवेंट के दौरान 'चेंजिंग द वर्ल्‍ड विद 8के' विजन के साथ 8के प्रोफेशनल डिस्प्ले दुनिया के सामने पेश किया. इसकी कीमत 20 लाख रुपये के करीब है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 गुना अधिक रिजोल्यूशन देने में सक्षम

8के प्रोफेशनल डिस्प्ले का टॉप एंड मॉडल 'एलवी- 70एक्स500ई' है और यह पूरी तरह बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) प्रॉडक्ट है. इसमें 8के हाई रिजलूशन एलसीडी पैनल है, डो फुल एचडी से 16 गुना अधिक रिजोल्यूशन देने में सक्षम है.

8के ला देगा क्रांति : शॉर्प

शार्प इंडिया के प्रबंध निदेशक शिंजी मिनाटोगावा ने इस लांच के अवसर पर कहा, 'हमारा मानना है कि 8के समाज में क्रांति ला देगा. यह तकनीक का भविष्य है और इससे दुनिया भर में कई तरह के एप्लीकेशंस पर काफी असर पड़ेगा.' शिंजी ने आगे कहा, "परिणामस्वरूप, हम इंफोकॉम के माध्यम से भारत में इनोवेटिव 8के तकनीक लाने को लेकर उत्साहित हैं.'

2018 में कंपनी को मिला था अवार्ड

शार्प की साख दुनिया भर में नेटवक्र्ड मल्टीफंक्शनल ऑफिस सॉल्यूशन, प्रोफेशनल डिल्प्लेज और ऑफिस सॉल्यूशन के अग्रणी उत्पानकर्ता के तौर पर है. 2018 में इस कम्पनी को पहला 'थॉम्पसन राइटर्स टॉप-100 ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर' अवार्ड दिया गया था.